Noida: वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वालों की धरपकड़ शुरू, Police ने हाथ में थमाया चालान
खबर की खास बातेंं:—
1. Noida police ने Operation Clean के तहत 1457 वाहनों पर की कार्रवाई2. 99 वाहनों को किया गया सीज3. जाति लिखे वाहनों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई
वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वालों की धरपकड़ शुरू, एसएसपी बोले-चालान मिलेगा हाथ में
नोएडा. Gautambudh nagar पुलिस ने Operation Clean के तहत नंबर प्लेट की जगह जातिसूचक शब्द, वाक्य/शब्द लिखे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। साथ ही गलत नंबर प्लेट लगाने वालों पर भी पुलिस की नजर है। ऑपेरशन क्लीन के तहत यातायात से जुड़े नियमों का उल्लंघन करने पर टू-व्हीलर, फोर व्हीलर व अन्य वाहनों के चालान काटे जा रहे है।
टू व्हीलर से लेकर फोर व्हीलर व अन्य वाहनों की नंबर प्लेट पर गुर्जर, ठाकुर, ब्राह्मण या फिर कोई श्लोगन लिखा रखा है। पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। जातिसूचक शब्द व अन्य श्लोगन लिखने वालों को आगे से ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी जा रही है। पुलिस का कहना है कि अगर कोई से जाति व अन्य श्लोगन लिखता है तो उसका वाहना सीज कर दी दिया जाएगा। SSP VAIBHAV KRISHNA एसएसपी वैभव कृष्ण के मुताबिक, बगैर नंबर प्लेट व गलत नंबर प्लेट लगाकर चलने वाले वाहनों से शहर में आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे वाहनों को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है। इससे क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लग सकता है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा पुलिस ने कार्रवाई के दौरान ब्लैक फिल्म चढ़े वाहनों के खिलाफ भी पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने वाहनोंं से ब्लैक फिल्म उतारी। इसके अलावा चालान भी काटे। पुलिस ने आगे से ब्लैक फिल्म न चढ़ाने की हिदायत दी है।
इनके खिलाफ हुई कार्रवाई एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि सभी थानों की पुलिस को वाहन चेकिंग के निर्देश दिए हुए है। चेकिंंग के दौरान ब्लैक फिल्म चढ़ी गाड़ियों, वाहनों के आगे व पीछे जातिसूचक शब्द लिखे, दबंगई वाले वाक्य/शब्द लिखे हुए वाहनो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है। जिसके तहत 99 वाहनों को सीज किया गया है, जबकि 1457 वाहनों का चालान किया गया है। थाना दनकौर पुलिस ने एक आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, एक जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किए है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस पुलिस ने एक देशी पिस्टल, 5 जिन्दा कारतूस बरामद किए है। जिले में कुल 99 वाहन सीज, 1457 वाहनों के चालान, 8 अभियुक्त गिरफ्तार, 67 मोबाइल फोन की डिस्प्ले चोरी की बरामद, एक तमंचा एक पिस्टल व 5 जिन्दा कारतूस के बरामद किए है।
जारी रहेगी कार्रवाई यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी रहेगा।
Hindi News / Noida / Noida: वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखकर चलने वालों की धरपकड़ शुरू, Police ने हाथ में थमाया चालान