19 जनवरी की सुबह की है वीडियो मामला थाना फेज-टू के गांव गेझा का है। वहां पीसीआर (PCR) वैन के पुलिसकर्मी एक डेयरी से दूध की थैली ले जाते हुए सीसीटीवी (CCTV) के कैमरे में कैद हो गए हैं। उन पर दूध चोरी करने का आरोप लगाते हुए विडियो तेजी से वायरल कि जा रहा है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो के कारण पुलिसकर्मियों पर एक बार फिर उंगली उठने लगी हैं। घटना 19 जनवरी की सुबह 4:50 की है। वीडियो में दिख रहा है कि पीसीआर नंबर-52 डेयरी पर आकर रुकती है। इसमें सवार एक पुलिसकर्मी डेयरी के पास खड़ा हो जाता है। इस दौरान पुलिसकर्मी चारों तरफ देखता है और दूसरा दूध की थैली ले जाता है। यह घटना पास के ही दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
यह कहा थाना प्रभारी ने इस बारे में फेज-टू थाना प्रभारी फरमूद अली पुंडीर का कहना है कि यह मामला चोरी का नहीं है। अक्सर पुलिसकर्मी उस दुकान से दूध लेते हैं। घटना वाले दिन दुकानदार वहां नहीं था। पुलिसकर्मियों ने चाय बनवाने के लिए दो पैकेट दूध लिया था। बाद में इसके पैसे दुकानदार को दे दिए गए थे। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गलत तरीके से पेश कियास जा रहा है। इस बारे में अभी किसी ने चोरी की शिकायत नहीं दी है।