11 फरवरी को है मतगणना दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Vidhansabha Chunav) के लिए 8 फरवरी यानी शनिवार को मतदान होगा। इसको देखते हुए दिल्ली की सीमा से लगते हुए तीन किलोमीटर के क्षेत्र में कोई भी शराब की दुकान नहीं खुलेगी। निर्देश के अनुसार, 6 फरवरी की शाम 6 बजे से 8 फरवरी को मतदान खत्म होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। ये सभी दुकानें देश की राजधानी की सीमा से लगते तीन किमी के क्षेत्र में होंगी। 11 फरवरी को मतगणना होगी। इस वजह से 11 फरवरी को भी दिल्ली बॉर्डर से लगने वाले तीन किमी के दायरे में पड़ने वाली शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी। आदेश का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की बात कही गई है।
यह कहा डीएम ने इसके अलावा मतदान वाले दिन 8 फरवरी को नोएडा में कार्यरत दिल्ली के श्रमिकों को सवैतिनक अवकाश मिलेगा। जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने यह जानकारी दी है। डीएम बीएन सिंह का कहना है कि दिल्ली सीमा से लगते हुए तीन किमी के क्षेत्र में 6 फरवरी की शाम को शराब कर दुकानें बंद हो जाएंगी, जो 8 फरवरी को वोटिंग के बाद खुलेंगी।