scriptघर का सपना देख रहे लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, NCR के इस शहर में आई बड़ी योजना | Noida development authority is going to launch new housing plots | Patrika News
नोएडा

घर का सपना देख रहे लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, NCR के इस शहर में आई बड़ी योजना

हाईटेक शहर नोएडा में 10 दिन में आएगी 455 रेजिडेनसियल भूखंडों की योजना
112 से लेकर 450 वर्ग मीटर तक के हैं भूखंड
आवेदकों को ऑनलाइन लगानी होगी बोली

नोएडाNov 13, 2019 / 02:46 pm

Iftekhar

punjab-housing-scheme-2014.jpg

 

नोएडा. अगर आप एनसीआर में घर बनाने के सपना संजोए बैठे हैं तो आपके लिए नोएडा विकास प्राधिकरण (NOIDA DEVELOPMENT AUTHORITY) से बड़ी खुशखबरी आने वाली है। दरअसल, नोएडा विकास प्राधिकरण अगले 10 दिन में 455 आवासीय भूखंडों की योजना लेकर आएगी। नोएडा विकास प्राधिकरण (NOIDA DEVELOPMENT AUTHORITY) 15 नवंबर को 257 और 22 नवंबर को 198 भूखंडों की योजना लॉन्च करेगा। गौरतलब है कि ये वे भूखंड हैं, जो पहले आवंटित कर दिए गए थे, लेकिन किसी कारणवस बाद में निरस्त कर दिए गए थे।

यह भी पढ़ें

शादी के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये काम, वरना समारोह से खींचकर पुलिस पहुंचा देगी जेल



प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक योजना शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। गौरतलब है कि यह प्लाट नोएडा के आबादी वाले क्षेत्रों में या यूं कहे कि नोएडा के दिल में आवंटित की जाएगी। जिन सेक्टरों में प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, वे हैं सेक्टर-11, 12, 19, 23, 27, 31, 39, 40, 41, 44, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 61, 70, 71, 93 बी, 105, 108 एवं 122। ये सभी भूखंड 112 से लेकर 450 वर्ग मीटर तक के हैं। खबरों के मुताबिक ई-निलामी के आधार पर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इस योजना में 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: मायावती ने इस पूर्व विधायक से किया किनारा, पार्टी ने पत्र जारी कर दी बड़ी जानकारी

भूखंडों के लिए आवेदन तारीख खत्म होने के बाद आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद दोष रहित आवेदकों की सूची प्रकाशित की जाएगी। सूची में नाम आने वाले आवेदक 24, 26, 27 एवं 30 दिसंबर को सुबह 11 से 1 बजे और दोपहर 1 से 3 के बीच ऑनलाइन बोली लगानी होगी।

Hindi News / Noida / घर का सपना देख रहे लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, NCR के इस शहर में आई बड़ी योजना

ट्रेंडिंग वीडियो