शादी के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये काम, वरना समारोह से खींचकर पुलिस पहुंचा देगी जेल
प्राधिकरण के अफसरों के मुताबिक योजना शुरू करने की पूरी तैयारी कर ली गई है। गौरतलब है कि यह प्लाट नोएडा के आबादी वाले क्षेत्रों में या यूं कहे कि नोएडा के दिल में आवंटित की जाएगी। जिन सेक्टरों में प्लॉट आवंटित किए जाएंगे, वे हैं सेक्टर-11, 12, 19, 23, 27, 31, 39, 40, 41, 44, 47, 48, 49, 50, 51, 52, 53, 61, 70, 71, 93 बी, 105, 108 एवं 122। ये सभी भूखंड 112 से लेकर 450 वर्ग मीटर तक के हैं। खबरों के मुताबिक ई-निलामी के आधार पर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। इस योजना में 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: मायावती ने इस पूर्व विधायक से किया किनारा, पार्टी ने पत्र जारी कर दी बड़ी जानकारी
भूखंडों के लिए आवेदन तारीख खत्म होने के बाद आवेदनों की स्क्रूटनी की जाएगी। इसके बाद दोष रहित आवेदकों की सूची प्रकाशित की जाएगी। सूची में नाम आने वाले आवेदक 24, 26, 27 एवं 30 दिसंबर को सुबह 11 से 1 बजे और दोपहर 1 से 3 के बीच ऑनलाइन बोली लगानी होगी।