शहर में इस स्कीम के धरातल पर आने के बाद जहां नोएडा प्राधिकरण को राजस्व की प्राप्ति होगी। वहीं, लोगों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। नोएडा अथॉरिटी की प्राधिकरण ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह ने इस संबंध मेंं बताया कि इस स्कीम को जल्द लांच किया जाना है। इसके तहत आवंटी पेट्रोल और सीएनजी पंप के साथ ई-चार्जिंग स्टेशन, वाहन प्रदूषण नियंत्रण कक्ष, एयर पंप, लघु कैफेटेरिया और शौचालय का संचालन कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें –
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को बड़ा झटका, छुटि्टयों को लेकर जारी हुआ नया आदेश भवन निर्माण के समय नक्शे में ई-चार्जिंग को स्थान देना अनिवार्य बता दें कि शहर में ई वाहनों की संख्या तेजी बढ़ रही है। नोएडा में पिछले चार साल में 1200 से अधिक नए इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन हुए हैं। इसी वजह से कार्बन उत्सर्जन रोकने के लिए भवन नियमावली 2010 में भी संशोधन किया गया। अब नए आवासीय, कमर्शियल कॉम्प्लेक्स, इंडस्ट्री और इंस्टीट्यूशन भूमि बनने वाले भवन के लिए नक्शे में ई-चार्जिंग के लिए स्थान देना अनिवार्य है।
यह भी पढ़ें –
शराब की एक बोतल के साथ एक फ्री के चक्कर में 235 गिरफ्तार, जब्त हुए करोड़ों के वाहन इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन बता दें कि नोएडा में कुल 54 स्थानों पर 162 चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने हैं। फिलहाल 69 ईवी चार्जर स्थापित हो चुके हैं, जिनमें से 26 ईवी चार्जर का सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जहां 41 वाहनों को एक साथ चार्ज किया जा सकता है।