scriptयूपी के इस शहर में दोबारा बनेंगी 300 से ज्‍यादा सड़कें | Noida Authority Make Roads More Than 300 Start From March | Patrika News
नोएडा

यूपी के इस शहर में दोबारा बनेंगी 300 से ज्‍यादा सड़कें

मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह से सड़क बनाने का काम शुरू हो जाएगा

नोएडाFeb 27, 2018 / 11:36 am

sharad asthana

noida
नोएडा। शहर के लोगों के लिए एक खुशखबरी है। यहां की 300 से ज्‍यादा सड़कों को दोबारा बनाया जाएगा। बताया जा रहा है क‍ि अगल माह से य‍ह काम शुरू हो जाएगा। नोएडा प्राधिकरण के अनुसार, चार साल या इससे ज्यादा पुरानी सड़कों को ही दोबारा से बनाया जाएगा। इनके अलावा वे सड़कें बनाई जाएंगी, जिनकी हालत ज्यादा खराब है।
हाेली को देखते हुए इस आईपीएस ने मुसलमानों को समझाई मुहम्‍मद साहब की सहनशीलता

शहर में सड़कों की हालत खराब

दरअसल, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सड़कों को गड्ढा मुक्‍त कराने का वादा किया था। इसके बाद पिछले साल जून की समयसीमा निर्धारित की गई थी लेकिन ऐसा हो न सका तो समय सीमा को बढ़ा दिया गया। अगर बात उत्‍तर प्रदेश के हाईटेक शहर की करें तो यहां भी हालात अच्‍छे नहीं हैं। मुख्य सड़कों पर ही गहरे गड्ढे दिख जाएंगे। सेक्टर-63 में बी, सी ब्लॉक की सड़कों की हालत खराब है। सेक्टर-5 पानी की टंकी के रास्ते पर सड़कें टूटी हुई हैं। सेक्टर-62 ममूरा से लेबर चौक की ओर जाने वाली सड़क पर भी गड्ढे हैं। ऐसी ही स्थिति शहर के कई और हिस्‍सों की है।
यूपी के इस एयरपोर्ट से इन 45 जिलों के यात्री भर सकेंगे उड़ान, 2050 तक 10 करोड़ से ज्‍यादा यात्री पकड़ेंगे फ्लाइट

अगले माह से बनेंगी सड़कें

नोएडा प्राधिकरण के सीनियर प्रोजेक्‍ट इंजीनियर संजीव चंद्रा का कहना है कि शहर की 300 से ज्यादा सड़कों को दोबारा बनाया जाएगा। अगले महीने से ये सड़कें बननी शुरू हो जाएंगी। तीन से चार महीने के अंदर काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने टेंडर जारी कर दिए हैं। उनका कहना है कि चार साल या इससे ज्यादा पुरानी सड़कों को ही रिसरफेस किया जाएगा। ये सड़कें करीब 300 किलोमीटर लंबी होंगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया होने के बाद संबंधित ठेकेदारों से अनुबंध किया जाएगा। अनुबंध होते ही सड़कें ठीक कराई जाएंगी।
मुजफ्फरनगर के दंगों का दाग मिटाने को खेली जाएगी अनोखी होली, यह आईपीएस भी प्रयास में जुटे

बरसात से पहले पूरा होगा काम

उन्‍होंने उम्मीद जताई कि मार्च के अंत या अप्रैल के पहले सप्ताह से सड़क बनाने का काम शुरू हो जाएगा। बरसात से पहले जून तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्‍होंने बताया कि टेंडर के लिए आवेदन करने वाली कंपनी के कागजों की जांच के बाद ही उनको प्राइज बिड के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसमें जो सबसे कम दरों पर काम करने की सहमति देगा, उसको ठेका मिलेगा।

Hindi News / Noida / यूपी के इस शहर में दोबारा बनेंगी 300 से ज्‍यादा सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो