उल्लेखनीय है कि दिल्ली-एनसीआर में किसानों की गेहूं की फसल पूरी तरह पककर तैयार है, लेकिन अचानक हुई बारिश ने किसानों के चेहरे की रौनक उड़ा दी है। सोमवार की सुबह अचानक नोएडा, गाजियाबाद और दिल्ली में मौसम ने करवट बदली और बारिश ने किसानों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है। क्योंकि कुछ किसानों की फसल तैयार है तो कुछ की फसल कटकर खेतों में ही पडी है। इस बेमौसम की बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया है। किसानों का कहना है कि यदि पकी हुई फसल खेत के अंदर खड़ी हुई है और यदि बारिश होती है तो उसमें फिर भी नुकसान कम होने की उम्मीद होती है, लेकिन यदि फसल कटी हुई खेत में पड़ी है और इस दौरान बारिश आती है तो निश्चित तौर पर गेहूं की फसल को भारी नुकसान होता है।
दो दिन तक आसमान में छाए रहेंगे बादल वहीं मौसम विभाग का दावा है कि अगले 2-3 दिनों तक पूरे एनसीआर में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुककर हल्की बारिश की संभावना भी है। इसके चलते पिछले काफी समय से गर्मी झेल रहे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। 9 और 10 अप्रैल को सबसे अधिक असर रहेगा।