वैसे तो रामपुर की स्वार टांडा सीट पर कुछ ऐसा नहीं है, जो जानने योग्य हो, पर यहां से विधायक रह चुके नवाब काजिम अली जरूर करोड़पति हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से
आजम खान के बेटे आजम अब्दुल्ला भी मैदान में थे, जिनके हाथों काजिम अली को शिकस्त खानी पड़ी थी। नवाब खानदान से ताल्लुक रखने वाले नवाब काजिम अली ने बसपा के टिकट पर 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था।
नवाब काजिम अली खान ने 2012 में स्वार से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल करके 16वीं विधानसभा के सबसे अमीर विधायक बने थे। मो. काजिम अली खान का असली नाम नवाब सयैद मो. शरीफ अली खान बहादुर है। उन्हें रामपुर का नवाब भी कहा जाता है। नवाब काजिम अली ने चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचर की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन मार्केटिंग से डिग्री ली। वह लगातार चार बार विधायक रह चुके हैं। उन्होंने अपना पॉलिटिकल करियर कांग्रेस से शुरू किया था। वो पिछले चार बार से लगातार इसी पार्टी से विधायक बने थे। कांग्रेस से निकाले जाने के बाद उन्होंने बसपा ज्वाइन कर ली थी। अब उनकी फिर से घर वापसी हुई है।