सपा की लहर में भी भाजपा के टिकट पर विधायक बने थे लोकेद्र सिंह स्वार से विधायक रह चुके हैं नवाब काजिम अली बताया जा रहा है कि स्वार से विधायक रह चुके नवाब काजिम अली भी बसपा का दामन छोड़ सकते हैं। कुछ समय पहले नसीमुद्दीन सिद्दीकी उनके घर पर भी आए थे। इस तरह से नवाब काजिम अली की घर वापसी भी होगी क्योंकि उन्होंने 2012 में स्वार से विधानसभा चुनाव कांग्रेस के टिकट पर ही जीता था। इसके बाद वह दल बदलते रहे और बसपा व सपा का सफर करते हुए फिर से बसपा के टिकट पर 2017 का चुनाव मैदान में उतरे। हालांकि, पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें
आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से शिकस्त खानी पड़ी। वहीं, अतीक सैफी भी पिछले चुनाव में बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। जानकारों का मानना है कि इससे अगले लोकसभा चुनाव में बसपा सुप्रीमो मायावती को नुकसान उठाना पड़ सकता है।
Breaking- रुड़की के पास सड़क हादसे में बाल-बाल बचे भाजपा विधायक राहुल गांधी से मुलाकात का किया दावा कुछ समय पहले नसीमुद्दीन के करीबियों ने भी दावा किया था कि उनकी मुलाकात कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से हो चुकी है। उन्हें पिछले साल बसपा से निकाल दिया गया था। इसके बाद उन्होंने ‘राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा’ संगठन बनाने की घोषणा भी की थी। वहीं, कई बार सिद्दीकी के समाजवादी पार्टी में शामिल होने की भी चर्चा चली, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। उधर, कांग्रेस के बड़े नेता का कहना है कि सिद्दीकी का बसपा में बड़ा नेटवर्क है। खासकर मुस्लिमों में। उनके आने से कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।