नोएडा

डेटिंग रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ की कंटेंट नवीशा राज हो सकती हैं विनर

Temptation Island: ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है। इसमें डेटिंग किया जाता है। जिसका विनर नवीशा राज हो सकती हैं।

नोएडाNov 22, 2023 / 06:48 pm

Adarsh Shivam

नवीशा राज

Temptation Island: भारत के पहले डेटिंग रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ में इन दिनों पॉपुलर हो रहा है। इसकी कंटेस्टेंट नवीशा राज इसकी विजेता हो सकती हैं। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में मैं ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ के दौरान भावनात्मक रूप से विकसित हुई हूं। शो और विला ने मुझे इमोशनल कनेक्शन और किसी भी स्थिति के प्रति मेरे भावनात्मक दृष्टिकोण के बारे में बहुत कुछ सिखाया है और ऐसा इसलिए है क्योंकि हम ऐसी जगह पर थे जहां हमारे इमोशनस बहुत तेज थे।”
जानिए नवीशा ने क्या कहा?
उन्होंने साझा किया, “शो के लिए साइन अप करने से पहले, मेरे दिमाग में कुछ चीजें थीं। पहली यह कि क्योंकि मैं एक फैमिली पर्सन हूं, इसलिए मेरे लिए परिवार से दूर रहना बहुत कठिन होगा। मैं पहले अपने परिवार से दूर रहती थी जब मैं यूएसए में थी, लेकिन तब मैं कॉल, वीडियो और टेक्स्ट के जरिए उनसे पूरी तरह कनेक्टेड थी। यहां पूरी तरह ब्लैकआउट था। इसका मुझ पर भावनात्मक असर पड़ा लेकिन मैंने खुद को इससे उबरने में मदद की क्योंकि मैं दूसरे छोर पर निडर होकर उभरना चाहती थी।”
उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा, मैं कभी भी ऐसी व्यक्ति नहीं थी जो सामने से आए और इस शो के साथ यह बदल गया है। मैं लोगों, स्थितियों और भावनाओं से निपटने में बेहतर हो रही हूं।” बता दें कि ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होता है। इसमें डेटिंग किया जाता है।

Hindi News / Noida / डेटिंग रियलिटी शो ‘टेम्पटेशन आइलैंड’ की कंटेंट नवीशा राज हो सकती हैं विनर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.