Mustard oil Rate Today (23rd April 2022) : भारत के बाजारों में पेट्रोल-डीजल महंगा है। इसी कारण रसोई के सामान से लेकर हर चीज के रेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह विभिन्न राज्यों में सरसों के तेल रेट भी आसमान पर हैं। हालांकि यूपी में फिलहाल राहत है। आज 23 अप्रैल 2022 को उत्तर प्रदेश में सरसों के तेल के रेट 166 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि उससे पहले सरसों का तेल 143 रुपये प्रति लीटर तक जा पहुंचा था। बाजार के जानकारों का मानना है कि यूपी हो रही बढ़ोतरी कुछ समय के लिए है। जल्द ही सरसों को तेल अगले कुछ दिनों में नीचे जाएंगे।
यह भी पढ़ें-
सरसों के तेल में फिर बड़ा उलटफेर, जानें आज के भाव यूपी के वायदा बाजार में सरसों के तेल के अधिकतम रेट आज 23 अप्रैल को कल की तरह मुजफ्फरनगर में ही 166 रुपये प्रति लीटर पर खुले हैं। जबकि इससे पहले हमीरपुर में पिछले चार दिन से 169 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 16 और 17 अप्रैल को कानपुर में 180 रुपये प्रति लीटर थे। 15 अप्रैल को इलाहाबाद में सरसों का तेल दो सप्ताह की तरह 168 रुपये था। इसी तरह 1 अप्रैल को अंबेडकरनगर में 172 रुपये प्रति लीटर, 31 मार्च को हमीरपुर में 169 रुपये, 30 मार्च को गाेंडा में 167 रुपये और 29 मार्च को हमीरपुर में ही 169 रुपये था।
यह भी पढ़ें-
सरसों का तेल 145 रुपये से भी नीचे पहुंचा, जानें आज के भाव उत्तर प्रदेश के वायदा बाजार में आज 23 अप्रैल को सबसे कम सरसों के तेल के रेट कल की तरह गाजियाबाद में ही 164 रुपये प्रति लीटर हैं। जबकि 21 अप्रैल को भी न्यूनतम सरसों के तेल के भाव पिछले चार दिन की तरह गाजियाबाद में ही 155 रुपये प्रति लीटर थे। वहीं 16 और 17 अप्रैल को शाहजहांपुर में ही 151 रुपये प्रति लीटर थे। इसी तरह 15 अप्रैल को मैनपुरी में पिछले दो सप्ताह से 143 रुपये, 1 अप्रैल को एटा में महज 134 रुपये प्रति लीटर, 31 मार्च को मैनपुरी में ही 143 रुपये, 30 मार्च को अलीगढ़ में 144 रुपये और 29 मार्च को मैनपुरी में 143 रुपये लीटर थे।