scriptनोएडा में कार सवार युवकों ने मारपीट कर सब इंस्पेक्टर से पिस्टल लूटी | Miscreants robbed pistol from sub inspector in Noida | Patrika News
नोएडा

नोएडा में कार सवार युवकों ने मारपीट कर सब इंस्पेक्टर से पिस्टल लूटी

मध्य प्रदेश से जांच के सिलसिले में नाेएडा आया था सब इंस्पेक्टर
कार सवार युवकों ने छेड़छाड़ का आराेप लगाते हुए कर दी मारपीट

नोएडाDec 19, 2020 / 10:23 am

shivmani tyagi

साले ने जीजा से मारपीट कर दुकान में लगाई आग

साले ने जीजा से मारपीट कर दुकान में लगाई आग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नाेएडा ( noida news ) साइबर अपराध ( cyber crime ) के एक मामले की जांच के सिलसिले में नोएडा आए सब इंस्पेक्टर से विवाद के बाद कार सवार युवकों ने सर्विस पिस्टल लूट ली। इस घटना काे नोएडा के सबसे पॉश बाज़ार सेक्टर-18 में दिनदहाड़े अंजाम देकर कार सवार फरार हाे गए। घटना की सूचना पर पुलिस ( Noida Police ) के आला-अफसर माैके पर माैके पर पहुंचे और छानबीन शुरु कराई लेकिन कार सवार युवकों का काेई सुराग नहीं लगा।
यह भी पढ़ें

दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी बनेेगा सिग्नेचर ब्रिज, 2021 में ही भर सकेंगे फर्राटा

मध्य प्रदेश के जबलपुर से साइबर सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर राशिद खान ठगी के एक मामले की जांच करने के लिए नाेएडा पहुंचे थे। यहां सेक्टर 18 में आईसीआईसीआई बैंक के सामने कार सवार युवकों ने इन्से सर्विस पिस्टल लूट ली। डीसीपी नोएडा ज़ोन राजेश एस ने बताया कि मध्य प्रदेश के स्टेट साइबर सेल में तैनात सब इंस्पेक्टर राशिद खान और पंकज साहू साइबर अपराध के मामले की जांच के सिलसिले में नोएडा आए थे। उन्हें सेक्टर-18 स्थित एक निजी बैंक से डिटेल लेनी थी। दोनों सब इंस्पेक्टर सादी वर्दी में थे दोपहर करीब एक बजे सेक्टर-18 स्थित बैंक के पास तक पहुंचे इसी दौरान वर्ना कार से कुछ युवक वहां आए। कार सवार लड़की छेड़ने की बात कहकर दोनों सब इंस्पेक्टर से उलझ गए। मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान सब इंस्पेक्टर राशिद ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल ली जिसे कार सवार युवकों ने लूट लिया।
यह भी पढ़ें

घर में आग लगने से पूर्व ब्रिगेडियर और उनकी पत्नी की मौत, अंतिम सांस तक किया पत्नी को बचाने का प्रयास

डीसीपी नेर यह भी बताया कि कार सवार बदमाशों की संख्या पांच से छह बताई जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के सहारे पुलिस आरोपितों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। कार नंबर के आधार पर उनकी पहचान की कोशिश की जा रही है। कार सवार युवक कौन थे इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। हर एंगल से इस मामले की जांच की जा रही है। कार सवारों के पकड़े जाने पर पूरा मामला सामने आ सकेगा।

Hindi News / Noida / नोएडा में कार सवार युवकों ने मारपीट कर सब इंस्पेक्टर से पिस्टल लूटी

ट्रेंडिंग वीडियो