आरोपी कारोबार में घाटा होने के बाद जालसाजी करने लगा। एक युवती से लाखों की ठगी के मामले में शिकायत के बाद से पुलिस इसकी तलाश कर रही थी। 26 साल की एक युवती ने थाने में बताया था कि उसके माता-पिता जीवनसाथी डॉट कॉम पर उसकी शादी के लिए लड़के की तलाश कर रहे थे। उनकी नजर विशाल की प्रोफाइल पर गई। जिसने खुद को इंजीनियर पेशेवर बता रखा था।
इस लड़की को दिल दे बैठा था असद, अतीक के हां बोलते ही गर्लफ्रेंड को घुमाने ले गया था
पीड़िता ने उसकी बातों में आकर 3.05 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। पैसे आने के बाद उसने पीड़िता को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ब्लॉक कर दिया। इसके बाद पीड़िता को ठगी का अहसास हुआ।जांच के दौरान पुलिस ने एक अन्य युवती के जरिए आरोपी के प्रोफाइल पर संपर्क किया। महिला ने उसे मिलने के लिए बुलाया और पुलिस ने उसे दबोच लिया।