सेक्टर-73 निवासी सर्फाबाद में विजेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे।वह मंगलवार सुबह साइकिल पार्क में टहलने निकले थे।इसके बाद वह सेक्टर-122 के रास्ते साइकिल से घर लौट रहे थे।इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने विजेंद्र की साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।इससे वह कर्इ फुट ऊपर उछलते हुए एक पेड़ से टकरा गए। इतना ही नहीं आरोपी घायल को तड़पता छोड़ मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गये। वहीं यह सारी वारदात सेक्टर के ही घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकाॅर्ड हो गर्इ।उधर मृतक की पहचान के साथ ही आरोपी भी सर्फाबाद में ही एक दबंग परिवार के दोस्त निकले।जिसके बाद दबाव आैर पंचायत के बाद परिवार का पांच लाख रुपये समझौता करा दिया गया। वहीं पीड़ित परिवार मृतक का शव लेकर अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट पहुंच गये।
चिता पर लेट गर्इ बेटी आैर कह दी ये बात
हादसे में शिकार होकर मौत आैर सीसीटीवी फुटेज सामने आने पर पुलिस हरकत में आ गर्इ।इलाके की थाना फेज तीन पुलिस आनन फानन में श्मशान घाट जा पहुंची।जहां परिवार विजेंद्र का अंतिम संस्कार कर रहा था। पुलिस ने पहुंचते ही शव को चिता से उठा लिया।वहीं विजेंद्र की बेटी चिता पर लेट गर्इ। उसने पुलिस वालों से कहा कि अगर उसके पिता का शव उठाया।तो वह खुद जलकर स्वाह हो जाएगी। वहीं परिवार के अन्य लोगों ने भी इसका विराेध किया। साथ ही किसी भी तरह की शिकायत देने से साफ इनकार कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।