Big breaking: इस जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की मीटिंग में हुआ हंगामा, मची भगदड़
बैठक में सबसे पहले कैराना और नूरपुर की हार का मुद्दा छाया रहा। दरअसल 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने विपक्ष को पश्चिमी उत्तर प्रदेश से साफ कर दिया था। लेकिन 31 मई को कैराना और नूरपुर में आए हार के नतीजों ने पीएम मोदी के मिशन-2019 के लिए चुनौती पेश कर दी है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने कहा कि 2019 के चुनाव की रणनीति पश्चिमी उत्तर प्रदेश को केंद्रित करके होगी। वेस्ट यूपी फतह का ताना-बाना बुना जा रहा है।
यूपी के इस जिले में एसएसपी ने लिया ये बड़ा एक्शन तो दिन निकलते ही दौड़ते नजर आए थानेदार
क्षेत्रीय कार्यशाला में बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे की मौजूदगी में पश्चिम के सभी सांसद और विधायक पहुंचे। दिल्ली रोड स्थित होटल ड्राइविंग 24 में कार्यशाला का शुभारंभ 12 बजे किया गया। समीक्षा बैठक के प्रारम्भ से ही कैराना और नूरपुर की सीटों पर उपचुनाव में हुई पार्टी की हावी रही। कुछ भाजपा विधायक और सांसदों ने कहा कि हमारे वोट बैंक में इजाफा हुआ है, लेकिन इसके बावजूद हम हार गए। इस बैठक में महागठबंधन की चुनौतियां पर चर्चा की गई। साथ ही उनसे पार पाने के लिए क्या-क्या रणनीति अपनानी चाहिए इस पर भी चर्चा हुई। बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सांसद, विधायकों के अलावा संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।