LIC jeevan lakshya policy के तहत आज बहुत कम निवेश में बंपर रिटर्न की गारंटी के साथ प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी लाइफ इंश्योरेंस प्लान है। इसमें पॉलिसी धारक को Annual Income Benefit का लाभ मिलता है। इस पॉलिसी एलआईसी ने बच्चों की जरूरतों के हिसाब से बनाया है। वहीं इस पॉलिसी में अगर पॉलिसी पूरी होने से पहले ही धारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी का पैसा नॉमिनी को मिलता है। इस पॉलिसी सबसे खास बात ये है कि नॉमिनी को मैच्योरिटी का पूरा भुगतान किया जाता है।
यह भी पढ़ें –
बेमिसाल है ये LIC पॉलिसी, जीवन में कभी नहीं होगी पैसों की कमी LIC jeevan lakshya policy details in hindi LIC jeevan lakshya policy के तहत बीमा लेने वाले को कम से कम एक लाख रुपये का Sum Assured भी मिलता है। जीवन लक्ष्य पॉलिसी के लिए सबसे पहले भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है। इस पॉलिसी को न्यूनतम 13 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष की आयु वर्ग के लिए खरीदा जा सकता है। इस पॉलिसी के तहत प्रीमियम भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही या फिर वार्षिक रूप से कर सकते हैं। इस पॉलिसी धारक कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 50 वर्ष की आयु तक चला सकता है। जबकि मैच्योरिटी राशि अधिकतम 65 वर्ष की आयु तक प्राप्त की जा सकती है।
यह भी पढ़ें –
LIC के सबसे बेस्ट प्लान में 200 रुपये के निवेश पर मिलेंगे 28 लाख, रिस्क कवर अलग से LIC jeevan lakshya policy maturity calculator LIC jeevan lakshya policy के तहत एक उदाहरण के तौर पर आप अगर 30 वर्ष में 25 वर्ष का प्लान सिलेक्ट करते हैं तो मैच्योरिटी पर साढ़े 28 लाख रुपये मिलते हैं। इसके लिए आपको प्रति माह 5,169 रुपये का प्रीमियम भरना होगा, जो कि हर दिन के हिसाब से 172 रुपये बैठता है। 55 साल की आयु होने पर मैच्योरिटी राशि के रूप में 28.5 लाख रुपये मिलेंगे। सबसे खास ये है कि पॉलिसी के अंतिम तीन वर्ष आपको कोई प्रीमियम राशि नहीं भरनी होगी।