‘पीएम आवास पर जा रहे हैं प्रवास करने’ किसानों का नेतृत्व कर रहे हैं मनवीर तेवतिया का कहना है कि वे भूमि अधिग्रहण को लेकर पीएम आवास पर प्रवास करने जा रहे हैं। उन्हें अब डीएनडी पर रोक लिया गया है। वे पीएम को बुलाना चाह रहे हैं। उनकी भूमि अधिग्रहण में हुई अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग है। उन्होंने कहा कि जमीन बुहत सारी है। आगरा, अलीगढ़, मथुरा और गौतमबुद्ध नगर में जमीन का मामला है। उनकी समस्या काफी समय से चली आ रही है। अब तक का उसका कोई निपटारा नहीं हो सका है।
मुख्यमंत्री से भी नहीं मिलने दिया गया था उन्होंने इसकी वजह है संसद में उनका कोई नेता न हो ना बताया। पश्चिम उत्तर प्रदेश में चौधरी अजित सिंह के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि अजित सिंह ने कभी किसानों की बात नहीं की। अगर वह कहते तो शायद उन्हें यहां आना ही नहीं पड़ता। मुख्यमंत्री के नौएडा दौरे के दौरान मुलाकात के सवाल पर उन्होंने कहा कि वे सीएम से मिलने गए थे लेकिन उन्हें रोककर हिरासत में ले लिया गया था।