scriptबजट की घोषणा होते ही सर्द रात में पीएम से मिलने के लिए अड़े रहे किसान, अजित सिंह को लेकर भी दिया बड़ा बयान- देखें वीडियो | Kisan Protest On DND Noida | Patrika News
नोएडा

बजट की घोषणा होते ही सर्द रात में पीएम से मिलने के लिए अड़े रहे किसान, अजित सिंह को लेकर भी दिया बड़ा बयान- देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्‍ली जा रहे किसान डीएनडी पर धरने पर बैठे

नोएडाFeb 02, 2019 / 09:24 am

sharad asthana

Noida

बजट की घोषणा होते ही सर्द रात में पीएम से मिलने के लिए अड़े रहे किसान, अजित सिंह को लेकर भी दिया बड़ा बयान- देखें वीडियो

नोएडा। शुक्रवार को अंतरिम बजट की घोषणा होते ही नोएडा काफी किसान जमा होने लगे थे। गांवों से ट्रैक्‍टर ट्राॅलियों पर सैकड़ों की संख्‍या में किसान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए दिल्‍ली के लिए निकल पड़े। उनको डीएनडी पर पुलिस ने रोक लिया तो वे वहीं धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसान नेता मनवीर तेवतिया ने रालोद मुखिया चौधरी अजित सिंह पर भी निशाना साधा। किसान पीएम आवास पर उनसे मिलने के लिए अड़े हुए हैं। वे शनिवार सुबह तक वहीं पर डटे हुए थे। ऐसे में शनिवार को भी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें

केंद्र सरकार ने पेश किया बजट, हजारों किसान निकल पड़े पीएम मोदी से मिलने, दिल्ली-यूपी सीमा पर पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

‘पीएम आवास पर जा रहे हैं प्रवास करने’

किसानों का नेतृत्‍व कर रहे हैं मनवीर तेवतिया का कहना है क‍ि वे भूमि अधिग्रहण को लेकर पीएम आवास पर प्रवास करने जा रहे हैं। उन्‍हें अब डीएनडी पर रोक लिया गया है। वे पीएम को बुलाना चाह रहे हैं। उनकी भूमि अधिग्रहण में हुई अनियमितताओं की जांच सीबीआई से कराने की मांग है। उन्‍होंने कहा कि जमीन बुहत सारी है। आगरा, अलीगढ़, मथुरा और गौतमबुद्ध नगर में जमीन का मामला है। उनकी समस्‍या काफी समय से चली आ रही है। अब तक का उसका कोई निपटारा नहीं हो सका है।
यह भी पढ़ें

Budget 2019: बोले किसान सिर्फ दो हेक्टेयर नहीं सबको मिलना चाहिए लाभ,देखें वीडियो

मुख्‍यमंत्री से भी नहीं मिलने दिया गया था

उन्‍होंने इसकी वजह है संसद में उनका कोई नेता न हो ना बताया। पश्च‍िम उत्‍तर प्रदेश में चौधरी अजित सिंह के बारे में पूछने पर उन्‍होंने कहा कि अजित सिंह ने कभी किसानों की बात नहीं की। अगर वह कहते तो शायद उन्‍हें यहां आना ही नहीं पड़ता। मुख्‍यमंत्री के नौएडा दौरे के दौरान मुलाकात के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि वे सीएम से मिलने गए थे लेकिन उन्‍हें रोककर हिरासत में ले लिया गया था।

Hindi News / Noida / बजट की घोषणा होते ही सर्द रात में पीएम से मिलने के लिए अड़े रहे किसान, अजित सिंह को लेकर भी दिया बड़ा बयान- देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो