कब मनाई जाती है Krishna Janmashtami : हिंदी पंचाग के अनुसार हर साल भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष की अष्टमी (Janmashtami) तिथि को मध्यरात्रि को रोहिणी नक्षत्र में भगवान कृष्ण का जन्म हुआ था। हर साल सावन की पूर्णिमा के आठवें दिन कृष्ण जन्मोत्सव मनाया जाता है। या हम कह सकत हैं कि रक्षा बंधन के आठके दिन कृष्णाष्टमी आती है।
शुभ मुहूर्त: इस साल 2018 में जन्माष्टमी 2 सितंबर को है जिस दिन सभी भक्त वर्त रहेंगे। पूजा करने की शुभ मुहूर्त रात्रि 12 बजकर 3 मिनट से 12 बजकर 49 मिनट तक रहेगा।
कैसें करें पूजा- इस दिन भक्त दिनभर व्रत रहते हैं। रात्रि के 11 बजे स्नान आदि से पवित्र हो कर घर के एकांत पवित्र कमरे में, पूर्व दिशा की ओर आम लकड़ी के सिंहासन या झूले पर, लाल वस्त्र बिछाकर, उस पर राधा-कृष्ण की तस्वीर स्थापित करना चाहिए, इसके बाद शास्त्रानुसार विधि पूर्वक नंदलाल की पूजा करना चाहिए। मान्यता है कि इस दिन जो श्रद्धा पूर्वक जन्माष्टमी के महात्म्य को पढ़ता और सुनता है, इस लोक में सारे सुखों को भोगकर वैकुण्ठ धाम को जाता है।
nand ke anand bhayo jai kanhaiya lal ki