यह अलग बात है कि, रविवार को 16 राेगियाें ने कोरोना काे परास्त किया और रिपाेर्ट नेगेटिव आने पर इन्हे छुट्टी दे दी गई। इसके साथ ही जिले में कुल स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 510 हो गई है। फिलहाल 413 लोगों का जिले के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। वायरस के संक्रमण से अब तक 12 माैत हाे चुकी हैं।
जिला निगरानी समिति के अधिकारी डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि रविवार को गौतमबुद्ध नगर में कुल 70 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1008 हो गई है। इनमें 935 गौतमबुद्ध नगर जिले के मरीज हैं। जिले में क्रॉस नोटिफाइड मरीजों की संख्या 69 हो गई है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
अब तक 510 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। फिलहाल 413 पॉजिटिव मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। डॉ. सुनील दोहरे ने बताया कि जिले में 69 मरीज क्रॉस नोटिफाइड हैं। इनमें 22 मरीज दिल्ली के, 12 गाजियाबाद, एक आंध्र प्रदेश, 01 वेस्ट बंगाल, 01 आगरा, 02 हापुड़, 08 बुलंदशहर, 02 अलीगढ़ और 01 हरियाणा के हैं। तीन मरीजों की दो बार एंट्री हुई है। जबकि 13 मरीज की एंट्री पहले ही की जा चुकी है।
गौतमबुद्ध नगर जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए आठ लैब काम कर रही हैं। उनमें नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला हॉस्पिटल, सेक्टर-39 स्थित नया जिला अस्पताल, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (जिम्स) ग्रेटर नोएडा, प्राइमरी हेल्थ सेंटर बिसरख, प्राइमरी हेल्थ सेंटर दनकौर, प्राइमरी हेल्थ सेंटर जेवर, कम्युनिटी हेल्थ सेंटर भंगेल और कम्युनिटी हेल्थ सेंटर दादरी शामिल है।