ऐसे करें आवेदन जो युवा सेना में जाकर देश की रक्षा करने चाहते हैं, उनको http://joinindianarmy.nic.in पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके लिए 7 अगस्त से 20 सितंबर तक रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर से 05 अक्टूबर तक अभ्यर्थी की ई-मेल आईडी पर रैली के लिए एडमिट कार्ड भेज दिया जाएगा। अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र में दिए समय और दिनांक पर परीक्षा स्थल पर पहुंचना होगा।
इन पदों के लिए होगी भर्ती सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर टेक्निकल, सोल्जर टेक्निकल (एम्युनिशन एंड एविएशन एग्जामिनर), सोल्जर नर्सिंगअसिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी, क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल/इनवेंट्री मैनेजमेंट और सोल्जर ट्रेड्समैन
यह है योग्यता सोल्जर जनरल ड्यूटी- मैट्रिक 45 परसेंट से पास और सभी विषयों में 33 परसेंट नंबर
सोल्जर टेक्निकल- इंटरमीडिएट पास, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर और सभी विषयों में 40 परसेंट नंबर सोल्जर टेक्निकल (एम्युनिशन एंड एविएशन एग्जामिनर)- इंटरमीडिएट पास, फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर और सभी विषयों में 40 परसेंट नंबर या इंजीनियरिंग (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/ऑटोमोबाइल/कंप्यूटर साइंस/इलेक्ट्रॉनिक एंड इंस्ट्रूमेशन) में तीन साल का डिप्लोमा
सोल्जर नर्सिंगअसिस्टेंट/नर्सिंग असिस्टेंट वेटनरी- इंटरमीडिएट पास, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी और इंग्लिश में 50 फीसदी नंबर और सभी विषयों में 40 परसेंट नंबर या अगर कैंडिडेट ने बॉटनी, जूलॉजी या बॉयो साइंस से स्नातक किया है तो उनकी पासिंग परसेंटेज छोड़ी जा सकती है
क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल/इनवेंट्री मैनेजमेंट- किसी भी स्ट्रीम (आर्र्ट्स, कॉमर्स या साइंस) में 60 परसेंट से इंटरमीडिएट पास, साथ ही सभी विषयों में 50 फीसदी नंबर होने चाहिए, क्लास 10वीं या 12वीं में इंग्लिश और मैथ्स/अकाउंट/बुक कीपिंग समेत सभी विषयों में 50 फीसदी नंबर
सोल्जर ट्रेड्समैन- 10वीं या आईटीआई
न्यूनतम आयु सभी वमें न्यूनतम आयु साढ़े 17 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा आपको वेबसाइट पर दिए गए नोटिफिकेशन में अन्य योग्यताएं भी दी गई हैं।
ये कागजात लाने होंगे साथ भर्ती रैली के समय आपको एडमिट कार्ड, बिना अटेस्अ की हुईं 20 फोटो, एजुकेशनल सर्टिफिकेट, निवास प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र, धर्म प्रमाणपत्र (अगर जाति प्रमाणपत्र में सिख/हिंदू/मुस्लिम/क्रिश्चियन का जिक्र नहीं है), स्कूल कैरेक्ट सर्टिफिकेट, अविवाहित होने का प्रमाणपत्र (आयु 21 साल से कम होने पर), एनसीसी सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, सिंगल बैंक अकाउंट, पैन कार्ड और आधार कार्ड
इन नंबरों पर करें संपर्क भर्ती रैली व रिक्त पदों की ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन में दो नंबर भी दिए गए हैं। असस्टिेंट रिक्ट्रूटिंग ऑफिसर (7991606042) और एआरओ मेरठ (7991606043) के नंबर पर फोन कर जानकारी ली जा सकती है। इसके अलावा एक बार नोटिफिकेशन जरूर देख लें।