scriptपत्रिका पहल: ई-मेल में स्पैम मैसेज बना परेशानी की वजह, चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये ट्रिक | how to get rid of spam messages coming from email | Patrika News
नोएडा

पत्रिका पहल: ई-मेल में स्पैम मैसेज बना परेशानी की वजह, चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये ट्रिक

Highlights- ई-मेल से स्पैम मैसेज भेजकर लोगों से हो रही ठगी, सबसे ज्यादा ब्रांडेड कंपनियों के नाम से आ रहे मैसेज – सेल और के्रडिट कार्ड ऑफर के नाम पर मांगी जा रही पर्सनल इनफाॅर्मेशन, मालवेयर वायरस हो रहा इस्तेमाल – ठगी और नुकसान से बचने के लिए ऐसे मैसेज को इग्नोर, ब्लॉक या फिल्टर कैसे करें यह जानना बेहद जरूरी

नोएडाDec 28, 2019 / 12:25 pm

Ashutosh Pathak

e-mail-and-spam.jpg
आशुतोष पाठक/नोएडा. पिछले दिनों नोएडा निवासी विवेक के ई-मेल पर एक मैसेज आया। मैसेज में ब्रांडेड जूता, जिसकी बाजार में कीमत करीब पांच हजार रुपये होगी, सिर्फ 500 रुपये में दिए जाने का ऑफर था। बिग सेल के नाम से आए इस मैसेज को जब विवेक ने खोला तो उसमें उसे एक लिंक पर क्लिक करके कुछ पर्सनल इनफाॅर्मेशन भरने को कहा गया। कम पैसे में ब्रांडेड जूते का लालच देखकर में विवेक ने बिना सोचे-समझे अपनी सभी पर्सनल जानकारी ई-मेल भेजने वाले से शेयर कर दी। इसमें उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी शामिल थी। कुछ घंटे बाद उसके मोबाइल पर मैसेज मिला, जिसमें उसके क्रेडिट कार्ड से हजारों रुपये निकल चुके थे। परेशान विवेक ने बैंक में फोन किया तो पता लगा कि वह ठगी का शिकार हो चुका है। अब पछताने के सिवा वह कुछ नहीं कर सकता था।
इसी तरह, गाजियाबाद के प्रशान्त पेशे से इंजीनियर हैं। दिसंबर के दूसरे हफ्ते में उनके ई-मेल पर एक बैंक से क्रेडिट कार्ड लेने का ऑफर आया। प्रशान्त ने ई-मेल पर क्लिक किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं दी। मगर बाद में उसका सिस्टम बुरी तरह हैक होने लगा। उसने एक्सपर्ट को दिखाया तो पता चला कि सिस्टम में खतरनाक वायरस आ चुका था, जो ई-मेल के जरिये उसके सिस्टम में आया था। इसके अलावा, गाजियाबाद के युवक सिद्धार्थ को ऑनलाइन फूड ऑर्डर करना भी खासा महंगा पड़ा। अलबत्ता खाना तो उसे डिलीवर हुआ नहीं, लेकिन पांच मिनट के भीतर उसके अकाउंट से 91 हजार रुपये निकाले जा चुके थे। सिद्धार्थ के साथ क्या हुआ इसके लिए हम उस खबर का लिंक या दे रहे हैं, जिसे पढ़कर आप उसके साथ हुई ठगी के बारे जान सकते हैं।
यह भी पढ़ें

Noida: इस कंपनी से लोन लेने वाले हो जाएं सावधान- देखें वीडियो

हर रोज पुलिस के पास ऐसे कई केस आ रहे हैं, जिसमें लोग ई-मेल या मोबाइल मैसेज के जरिये ठगी का शिकार हो रहे हैं। नोएडा-गाजियाबाद में यह समस्या बढ़ी है। इसको लेकर हम आपको बता रहे हैं कि कैसे ई-मेल में आने वाले स्पैम मैसेज पर नियंत्रण रखें और ठगी से बचें। आज कम्युनिकेशन के लिए ई-मेल महत्वपूर्ण साधन है। जरूरत चाहे पर्सनल हो या ऑफिशियल। ई-मेल अकाउंट अब सुविधा के हिसाब जरूरत बन गया है। लेकिन, यही ई-मेल जब आपके लिए परेशानी का सबब बन जाए तो क्या करें, यह जानना बेहद जरूरी है।
बैंकिंग लेन-देन, नोटिफिकेशन, तमाम तरह के ऑफर्स और कंपनियों के प्रमोशन वाले मैसेज आपके ई-मेल पर आते हैं। इनमें कई आपके जरूरत मुताबिक होते हैं तो कुछ ऐसे भी जो सिर्फ उलझनें पैदा कराती हैं। इनमें कुछ ऐसे भी होते हैं, जो आपके साथ ठगी करने के मकसद से भेजे गए होते हैं। इसके अलावा, अक्सर ऐसे ई-मेल का इस्तेमाल डाटा चोरी करने के लिए भी किया जाता है। अब यह परखना आपका काम है कि कौन से मैसेज ऐसे हैं, जिनसे बचने में ही आपकी भलाई है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: UP का ऐसा शहर जो दुनियाभर में बना चुका अपनी पहचान, फिर भी अभी तक नहीं बन सका Smart City

मैसेज भेजने वाले को सीधे ब्लॉक करें

अगर ऐसे फर्जी मैसेज आपको परेशान कर रहे हैं तो सबसे पहले सेंटिंग के जरिये उन्हें स्पैम में भेजें। अगर इसके बाद भी यह सिलसिला रूक नहीं रहा है तो आप ई-मेल के जरिये ऐसे मैसेज भेजने वाले को ब्लॉक कर सकते हैं। इसके लिए जिसे ब्लॉक करना है, उसका ई-मेल खोलें। तीन वर्टिकल डॉट ऑप्शन पर जाएं और वहां ब्लॉक के बटन को क्लिक करें। अब यह सेंडर आपको आगे परेशान नहीं करेगा।
फिल्टर के जरिये ब्लॉक करें

इसके लिए ई-मेल अकाउंट के ड्रॉप डाउन बटन पर टैप करें। इसके बाद सेंडर को मेल भेजने वाले कॉलम में उसका नाम या ई-मेल आईडी लिखें और फिल्टर वाले बटन पर क्लिक करें। इसके बाद डिलीट का बटन दबाकर इसे फिल्टर कर दें। साइबर एक्सपर्ट अनुज अग्रवाल ने पत्रिका को बताया कि फिल्टर में माइल्ड और स्ट्रिक्ट जैसे ऑप्शन होंगे। अब यह आपको तय करना है कि आपको किस फ्रेम में फिल्टर रखना है।
जिस की-वर्ड को चाहें ब्लॉक करें

सबसे पहले ई-मेल सर्च फिल्टर में जाएं और जिस की-वर्ड को आप ब्लॉक करना चाहतेे हैं, उसे लिखें। इसके बाद हैज द वर्ड सेक्शन में जाएं और वहां क्रिएट फिल्टर पर क्लिक करें। यहां डिलीट का ऑप्शन दिखेगा, आपको बस इसी डिलीट बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आप ऐसे अनचाहे कीवर्ड से जुड़े से ई-मेल मैसेज आपको नहीं आएंगे।

Hindi News / Noida / पत्रिका पहल: ई-मेल में स्पैम मैसेज बना परेशानी की वजह, चाहते हैं छुटकारा तो अपनाएं ये ट्रिक

ट्रेंडिंग वीडियो