Alert: देर रात यूपी के इन जिलों में तेज आंधी-तूफान ने बरपाया कहर, इतने दिन तक बंद रहेंगे स्कूल
भारतीय मौसम विभाग की ओर से जहां मंगलवार को भी अलर्ट जारी किया गया वहीं दिन में तेज धूल भरी आंधी की वजह से सूबे के कई जिलों में स्कूल को बंद करने के आदेश दे दिए गए। स्कूल तो बंद कर दिए गए लेकिन फिर भी अगर आप खुद या परिवार के साथ कहीं बाहर हो और अचानक तूफान से सामना हो जाए तो इसके लिए कुछ जरुरी सतर्कता और उपाय कर बच सकते हैं और सुरक्षित अपने घर पहुंच सकते हैं। यह भी देंखें : आंधी-तूफान का कहर
क्या करना चाहिए अचानक आंधी-तूफान से सामना होने पर-
1-अगर घर से बाहर रास्ते में हैं तो आंधी या तूफान आने पर किसी ऐसे स्थान पर जाएं जहां मजबूत दीवार हो या छोटे घर हो,इस बात का ध्यान रखें की किसी भी पुरानी इमारत के नीचे ना खड़ें हों। फिर भी जगह नहीं मिले तो आंधी की दिशा में ही झुककर खडे हो जाएं।
2-तूफान आने के समय गाड़ी चला रहे हैं, तो सबसे पहले अपनी गाड़ी सुरक्षित स्थान पर खडी कर दें क्योंकि धूल भरे तूफान से सड़क पर दिखना बंद हो जाता है और सड़क दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। गाड़ी की खिड़की न खोले, इसे बंद रखें। इस दौरान रेडियो या फोन का इस्तेमाल न करें वरना उसकी फ्रीक्वेंसी से वहां बिजली गिरने का खतरा पैदा हो जाएगा।
आंधी-तूफान के बीच इन 6 राशियों वाले लोग रहे सावधान, जानिये क्या कहते हैं आपके सितारे
3-अगर आप पैदल कहीं रास्तें में हैं तो तूफान आने पर अपने चेहरे और आंखों को ढककर रखें। किसी कपड़े या मास्क से चेहरे को कवर करें और फिर गॉगल्स पहन लें। अपने शरीर के बाकि अंगों को भी ढक कर रखना चाहिए। क्योंकि कई भार धूल भरी आंधी से स्किन इंफेक्शन या रैश होने का खतरा रहता है।
4- आंधी-तूफान जैसी स्थितियों से बचने का सबसे बेहतर विकल्प होता है कि आप इस दौरान अपने घरों से बाहर न निकलें। अगर ऑफिस में हैं तो बारिश के बंद होने का इंतजार करें। अगर घर पर हैं तो अपने पास टॉर्च, मोमबत्ती, माचिस और खाने-पीने का सामान रखें।
तूफ़ान की आहट से स्कूल कॉलेज बंद, अधिकारीयों को अलर्ट जारी
5- भूलकर भी छत पर न चढें, क्योंकि तूफान की तीव्रता से गिर सकते हैं। यदि तूफान तेज है, तो खुली जमीन पर लेट सकते हैं।
आपको बता दें कि पीछले दिनों यूपी के कई राज्यों में आए आंधी तूफान और बारिश ने जमकर कहर बरापाया था जहां सूबे के कई जिलों से लोगों आंधी की चपेट में आने से मौत हो गई वहीं भारी मात्रा में जानमाल का भी नुकसान हुआ।