दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने शहर के 84 चौराहों पर 1065 हाई डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं। फिलहाल शहर के 20 चौराहों पर कैमरों ने काम करना भी शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि नोएडा अथॉरिटी इस परियोजना में 64 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। 20 चौराहों पर लगे कैमरों का ट्रायल पूरा होने के बाद सख्ती शुरू हो गई है। जल्द ही पूरा शहर हाईटेक सिक्योरिटी कैमरों से लैस हो जाएगा।
यह भी पढ़ें-
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, अजनारा बिल्डर के प्रोजेक्ट का आवंटन रद्द, 11.79 करोड़ भी जब्त हाई स्पीड गाड़ियां भी नहीं बच पाएंगी नोएडा ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी गणेश शाह ने बताया कि इन सभी कैमरों की निगरानी के लिए एक इंटिग्रेटिड कमांड कंट्रोल रूम भी तैयार किया गया है, जो कि निगरानी के दौरान अलॉउसमेन्ट के साथ-साथ स्थानीय पुलिस को जानकारी देगा। उन्होंने बताया कि ये कैमरे दिन-रात 24 घंटे काम करेंगे। ये कैमरे हाई स्पीड गाड़ियों की नम्बर प्लेट भी पढ़ने की क्षमता रखते हैं और नियमो का उल्लंघन करने वाले लोगो का चालान भी इन कैमरों के माध्यम से किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-
LIC की इस पॉलिसी में मिलता है सबसे ज्यादा रिटर्न, जानें पूरी डिटेल मील का पत्थर साबित होगी नई व्यवस्था – नोएडा ट्रैफिक डीसीपी डीसीपी गणेश शाह का कहना है कि इस व्यवस्था के लागू होने से जहां अपराधियों पर लगाम लगेगी, वहीं ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही इस सिस्टम से शहर के लोगों को जाम से भी निजात मिलेगी। उनका कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की नज़र में ये योजना मील का पत्थर साबित होगी।