इस नेता काे ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठने के आरोप में बड़े चैनल का सीईओ गिरफ्तार, घर से बरामद हुए दर्जनों स्टिंग उल्लेखनीय है कि हरियाणा की मशहूर डांसर और गायक मोनिका चौधरी ने कुछ साल ’मेरा ढोल कुएं में लटके है…’ गाना गाकर हरियाणा और उत्तर प्रदेश में जमकर लोगों की वाहवाही बटाेरी थी। आज भी डीजे पर उनका गाना लोकप्रिय है। बता दें कि इस गाने के बाद मोनिका चौधरी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाती चली गई और कुछ ही वर्षों में मोनिका चौधरी एक डांसर के रूप में पहचानी जाने लगीं। मोनिका चौधरी का सफर यही नहीं रुका और वह लगातार कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती गईं। उन्होंने अपने गानों की एक एलबम भी बनाई है, जिससे वह हरियाणा के बाद उत्तर प्रदेश में भी अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत रही हैं। वहीं मोनिका चौधरी की कामयाबी उनके दुश्मनों को नागवार गुजरी कि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो व फोटो वायरल कर मोनिका चौधरी की मौत की फर्जी खबर फैला दी है, ताकि मोनिका चौधरी का करियर बर्बाद किया जा सके। सोशल मीडिया पर अपनी मौत की सूचना जब मोनिका चौधरी ने अपने परिचितों से सुनी तो वह दंग रह गईं। सोशल मीडिया पर मोनिका चौधरी ने देखा तो किसी महिला का खून से लथपथ शव वायरल किया जा रहा है, जिस पर मोनिका चौधरी का नाम लिखा हुआ है।
चेक पोस्ट पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को पर चढ़ा तेज रफ्तार ट्रक, 5 घायल इस मामले में मोनिका चौधरी का कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाने वाले के खिलाफ ट्रोनिका सिटी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस अपनी जांच कर रही है। वहीं मोनिका चौधरी का कहना है कि वह हरियाणा के लोकगीत और अन्य गीतों पर एल्बम बना चुकी हैं, जिसके चलते कुछ लोग उन्हें बदनाम कर करियर को बर्बाद करना चाहते हैं। मोनिका चौधरी ने कहा है कि इस तरह की फर्जी मौत की सूचना पर प्रशंसक ध्यान न दें।