नोएडा

Noida : स्पा सेंटर में भीषण आग से महिला मैनेजर समेत दो लोग जिंदा जले, मौत

Fire in Spa Center : नोएडा (Noida) सेक्टर-53 स्थित एक जकूजी नामक स्पा सेंटर (Spa Center) में भीषण आग (Fierce Fire) लगने से महिला मैनेजर और एक युवक की जलकर मौत हो गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉट-सर्किट बताया जा रहा है। आग इतनी भयंकर थी कि दमकल (Fire Brigade) की चार गाड़ियों ने करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया।

नोएडाFeb 18, 2022 / 09:33 am

lokesh verma

Noida : स्पा सेंटर में भीषण आग से महिला मैनेजर समेत दो लोग जिंदा जले। (इनसेट में महिला मैनेजर)

Fire in Spa Center : नोएडा के सेक्टर-53 के गिझौड़ गांव में चल रहे जकूजी के नाम से स्पा सेंटर (Spa Center) में अचानक भीषण आग (Fierce Fire) लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि जब आग लगी तो उस दौरान एक महिला और एक पुरुष अंदर मौजूद थे। दोनों की आग की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में अग्निकांड की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया था। जिसके बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) पहुंचने से पहले स्थानीय लोगों ने सीढ़ियों की मदद से कई लोगों को रेस्क्यू भी किया।
दरअसल, घटना नोएडा सेक्टर-53 स्थित गिझौ़ड़ में आशीर्वाद कांप्लेक्स के दूसरे तल पर बने जकुजी स्पा सेंटर की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम यहां साफ-सफाई चल रही थी कि इसी बीच अचानक स्पा सेंटर में आग लग गई। जिस वक्त घटना हुई उस समय स्पा में अकुंश आनंद और राधा चौहान मौजूद थीं। राधा स्पा की मैनेजर थीं।। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भीषण थी कि काबू नहीं पाया जा सका। इसकी सूचना पुलिस और फायर बिग्रेड दी गई। सूचना पर चार गाड़ियों के साथ पहुंचे दमकलकर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पा लिया।
यह भी पढ़ें- Kushinagar Accident: दर्दनाक हादसे के 25 पीड़ितों को निकाला गया कुएं से

स्पा सेंटर के पीछे के हिस्से में थे महिला मैनेजर और युवक

एडीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि स्पा सेंटर को संचालक की तरफ से साफ-सफाई करने की बात कहकर खोला गया था। गुुरुवार शाम स्पा सेंटर में रिसेप्शन के हिस्से के पास आग लग गई। इससे सेंटर में पीछे के हिस्से में मौजूद स्पा की महिला मैनेजर और एक युवक वहीं फंस गए। दोनों को भागने का मौका नहीं मिल पाया। दमकलकर्मियों ने फंसे युवक अकुंश आनंद और महिला मैनेजर राधा चौहान को निकालने का प्रयास किया, लेकिन आग बुझाने के बाद जब तक दोनों को बाहर निकाला जाता वह बेहोश हो चुके थे। एंबुलेंस बुलाकर दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- हत्या नहीं प्रेमिका से विवाद के बाद प्रापर्टी डीलर ने की थी आत्महत्या, फिर भाई ने रच डाली बड़ी साजिश

फायर बिग्रेड के अधिकारी कर रहे जांच

स्पा सेंटर दिल्ली निवासी अनिरूद्ध यादव का है। संचालक ने साफ-सफाई की बात कहकर स्पा सेंटर खोला था। आग कैसे लगी? इसकी फायर ब्रिगेड के अधिकारी जांच कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच कर संचालक के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Noida / Noida : स्पा सेंटर में भीषण आग से महिला मैनेजर समेत दो लोग जिंदा जले, मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.