सांसद रामगोपाल यादव ( Ramgopal Yadav ) ने यह भी कहा कि गाजीपुर बॉर्डर ( Ghazipur Border ) पर जो कंक्रीट की दीवारें बनाई जा रही हैं वह पार्लियामेंट की सुरक्षा से भी अधिक हैं। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि क्या गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसान हमला करने आ रहे हैं ? उन्होंने अपने भाषण में यह तक कह दिया गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था के जो इंतजाम किए गए हैं ऐसे इंतजाम तो पाकिस्तान के बॉर्डर पर भी नहीं हैं।
सपा सांसद ने किसान आंदाेलन के मुद्दे पर मोदी सरकार का विरोध ही नहीं किया बल्कि यह प्रश्न भी उठाया कि सरकार आखिर किसानों पर जबरन तीन कानून क्यों लाना चाहती हैं ? उन्होंने यह भी पूछा कि सरकार जब तीन साल तक कानून को लागू करने से रोकने पर तैयार हैं तो ऐसे कानून को रिपील क्यों नहीं किया जा रहा ? उन्होंने कहा कि नए कृषि बिल स्टैंडिंग कमेटी (standing committee ) के पास भेजे जाने चाहिए और फिर उन्हें पास किया जाना चाहिए। अपनी इस दलील की वकालत करते हुए सांसद बाेले कि अगर नई कृषि बिलो को पहले ही सरकार स्टैंडिंग कमेटी के पास भेज देती तो आज यह हालात नहीं हाेते।