किसान नेता ने क्या कहा ?
किसान नेता और भारतीय किसान के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि आज शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे नोएडा के किसानों को जेल में डाल दिया गया। क्या किसान अपनी जमीन का मुआवजा नहीं मांग सकते? केंद्र सरकार और राज्य सरकार को चाहिए कि अपनी गलतियां स्वीकार करें। वे किसानों से बात क्यों नहीं करेंगे? अगर बातचीत से चीजें हल हो सकती हैं, तो कल हमें विरोध करने की क्या जरूरत है? कल हम नोएडा ग्राउण्ड जीरो पर जाएंगे।
पुलिस ने किसानो को हिरासत में लिया
जो किसान प्रदर्शन में हिस्सा लिए थे पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा में राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया। किसान विभिन्न मांगों को लेकर यहां धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। किसान यूनियन ने किया अपील
भारतीय किसान यूनियन ने सभी किसानों से एकजुट होने की अपील की है। यूनियन की ओर से कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में चल रहे आंदोलन को पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती दबाया जा रहा है इसी विषय पर किसान भवन सिसौली में 4:00 बजे पंचायत की जा रही है जिसमें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौजूद रहेंगे।