दरअसल, नोएडा की ईएसआई हॉस्पिटल के कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ ने बुधवार को अचानक हड़ताल कर दी। उनका कहना था कि पिछले 3 माह से वेतन नहीं मिला है। जिसके कारण उनके जीवन में जीवन यापन में दिक्कत आ रही है। इसलिए उन्हे मजबूर हो कर ये कदम उठाना पड़ा है।
नोएडा के सेक्टर 24 स्थित ईएसआई अस्पताल के परिसर में सोशल डिस्टिन्सिग का पालन करते हुए स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रदर्शन किया। इनका कहना है कि पिछले तीन महीने से इन्हें वेतन नहीं मिला है। सैलरी मांगने पर उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है। ये 120 से अधिक पैरामेडिकल कर्मचारी एजेंसी के माध्यम से सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में काम करते हैं।
यह भी पढें: सीएम योगी आदित्यनाथ का भांजा मिला कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप पैरामेडिकल कर्मचारियों ने अस्पताल प्रबंधन और एजेंसी पर आरोप लगाया कि उन्हें वेतन नहीं दिया जा रहा और न ही कोई सुनवाई कर रहा है। जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती हैं तब तक वे धरने पर ही बैठे रहेंगे।