नोएडा

एल्विश यादव ने कबूला अपना जुर्म, NDPC एक्ट लगने से बढ़ीं मुश्किलें

Elvish Yadav Case: एल्विश की एफआईआर में जो धाराएं बढ़ाई गई हैं, उनके मुताबिक 27ए में 10 से 20 साल की सजा का प्रावधान है। इसलिए अभी कुछ महीनों तक जमानत मिलना मुश्किल है।

नोएडाMar 18, 2024 / 01:16 pm

Sanjana Singh

Elvish Yadav Case

Elvish Yadav Case: तीन नवंबर, 2023 में यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी। इस मामले में पुलिस ने कई बार एल्विश से पूछताछ तो की, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया था। अब गिरफ्तार होने के बाद जो बात सबसे ज्यादा उसकी मुश्किलें बढ़ा सकती है, वो है NDPC एक्ट में लगी धाराएं।

उसकी एफआईआर में NDPC एक्ट की धाराओं को बढ़ाया गया है। इसके मुताबिक, उसमें 10 साल से लेकर 20 साल तक की सजा का प्रावधान है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जब पुलिस ने एल्विश से 17 मार्च को पूछताछ शुरू की तो वह पुलिस के कई सवालों में उलझता दिखाई दिया।

सूत्रों ने कहा, पुलिस ने एल्विश के सामने उसकी पूरी लोकेशन और डीआर भी रख दी। इसको देखकर एल्विश काफी परेशान हो गया। सूत्रों ने आगे कहा, एल्विश ने पूछताछ के दौरान पार्टी में सांप और सांपो का जहर के होने की बात पर हामी भी भरी है। एल्विश ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि वह कुछ बड़े रसूखदार लोगों के संपर्क में भी था।

नोएडा की ताजा खबरें: Noida News in Hindi

यह भी पढ़ें

2024 में INDIA दे पाएगा NDA को टक्कर? 2019 में 5 चरणों में हुई वोटिंग से समझते हैं समीकरण




एल्विश की एफआईआर में जो धाराएं बढ़ाई गई हैं, उनके मुताबिक 27ए में 10 से 20 साल की सजा का प्रावधान है। इस मामले को लेकर हाई कोर्ट के वकील रुद्र विक्रम सिंह ने बताया कि एल्विश यादव के एफआईआर में एनडीपीएस की वो धाराएं भी लगी हैं, जिसमें 20 साल तक की सजा है। इसलिए अभी कुछ महीनों तक जमानत मिलना मुश्किल है, कम से कम तब तक, जब तक पुलिस चार्जशीट फाइल नहीं कर देती।
प्राथमिक तौर पर वो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में ही बेल लगायेंगे, उसके बाद हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। पर यह तय है कि अगले कुछ महीनों तक वो जेल में ही रहेंगे। नोएडा पुलिस ने पूछताछ में एल्विश यादव को फार्म हाउस में हुई पार्टी का ब्यौरा भी दिखाया था। एल्विश ने 17 मार्च की रात जेल में काटी। ये उसकी पहली रात थी, अब कई रातें उसे जेल में ही बितानी होगी।

Hindi News / Noida / एल्विश यादव ने कबूला अपना जुर्म, NDPC एक्ट लगने से बढ़ीं मुश्किलें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.