scriptDhanteras 2019: भगवान धनवंतरि की अपार कृपा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा | dhanteras puja muhurat 2019 | Patrika News
नोएडा

Dhanteras 2019: भगवान धनवंतरि की अपार कृपा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

Highlights
. Diwali से पहले लक्ष्मी—कुबेर की करें पूजा. धनवंतरि की पूजा कर आरोग्य की की जाती है कामना . लक्ष्मी व कुबेर की पूजा करने से होती हैं धन की प्राप्ति

नोएडाOct 25, 2019 / 09:24 am

virendra sharma

bhagwan_dhanvantari.jpg
नोएडा. Dhanteras के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव का त्योहार शुरू हो जाता है। इस बार 25 अक्टूबर को धनतेरस है। धनतेरस के दिन लक्ष्मी-कुबेर (Laxmi kuber), धनवंतरि (Dhanvantri) और यमराज (yamraj) की पूजा की जाती है।
ग्रेटर नोएडा के रहने वाले ज्योतिषाचार्य पं. गोपाल शर्मा ने बताया कि Dhanteras पर सोना-चांदी खरीदने की परंपरा है। लक्ष्मी, कुबेर और धनवंतरि की सोना-चांदी से निर्मित वस्तुएं प्रिय मानी जाती हैं। अमृत कलश के साथ धनवंतरि प्रकट हुए थे। यही वजह है कि धनतेरस के दिन नए बर्तन व कलश खरीदने की भी पुरानी पंरपरा हैं।
Diwali 2019 से पहले Laxmi और kuber की पूजा करना चाहिए। धनवंतरि की पूजा कर आरोग्य की कामना की जाती है। साथ ही लक्ष्मी व कुबेर की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है। यमराज की पूजा करने के लिए एक दीपक जलाएं। घर की सफाई करने के बाद गौमूत्र का छिड़काव करें और रात के समय दीपक जलाएं। वहीं, व्यापारियों को Dhanteras पर बहीखाता की पूजा करनी चाहिए। सूर्य अस्त होने के बाद तुलसी के पास दीपक जलाना चाहिए।
Dhanteras puja timing

धनतेरस शुभ मुहूर्त और पंचांग
धनतेरस तिथि- 25 अक्टूबर
त्रयोदशी तिथि— शाम 7 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर 26 अक्टूबर दोपहर 3 बजकर 36 मिनट पर समाप्त होगी।

Dhanteras puja muhurat 2019
शाम 7.08 मिनट से 08.14 तक
प्रदोष काल- शाम 05.38 से रात 08.13 मिनट तक
वृषभ काल- शाम 06.50 से रात 08.45 मिनट तक

Hindi News / Noida / Dhanteras 2019: भगवान धनवंतरि की अपार कृपा पाने के लिए इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा

ट्रेंडिंग वीडियो