पहले ये लोगों की करते थे मदद, फिर अपने मंसूबों को देते थे अंजाम
अपराध किसी राज्य विशेष या क्षेत्र विशेष की समस्या नहीं है। यह लगभग सर्वव्यापी है। लेकिन, अब अपराध और अपराधियों से मिलकर लड़ने की कवायद शुरू की गई है। इस समस्या से लड़ने के लिए मंगलवार को दिल्ली और यूपी पुलिस के अफसर एक साथ जमा हुए। सेक्टर-18 के रेडिसल ब्ल्यू होटल में बैठक की, जिसमें अपराधों पर प्रभावी अंकुश के लिए एक-दूसरे को सहयोग करने पर सहमति बनी।
आज इन राशियों वालों के लिए हैं रोज़गार का अवसर, जानिए क्या कहती है आपकी राशि
बैठक में दोनों राज्यों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के लिए सूचनाओं के प्रभावी आदान-प्रदान करने पर चर्चा हुई। दिल्ली से सटे होने के कारण दोनों की राज्यों की पुलिस के सामने यह समस्या आती है कि बदमाश अपराध को अंजाम देने के साथ ही दिल्ली से यूपी और यूपी से दिल्ली राज्य की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और समन्वय की कमी के कारण पुलिस मौके पर कार्रवाई नहीं कर पाती है। इसके अलावा बैठक में जघन्य अपराधों में वांछित, इनामी अपराधियों की तलाश के लिए सहयोग प्रदान करने, यूपी एवं दिल्ली के बार्डर एरिया में संयुक्त रूप से प्रभावी चेकिंग करने और यातायात व्यवस्था को सुचारू एवं सुदृढ़ बनाने में भी एक-दूसरे के सहयोग पर सहमति बनी। बैठक में पुलिस महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौतमबुद्धनगर, पुलिस अधीक्षक नगर, एसपी यातायात के अलावा पूर्वी दिल्ली के संयुक्त कमिश्नर एवं अन्य उच्च अधिकारी मौजूद थे।