सुबह खुला था थोड़ा मौसम शुक्रवार सुबह मौसम थोड़ा खुला रहा लेकिन दोपहर के बाद जैसे नोएडा में अंधेरा छा गया। नोएडा और गाजियाबाद (Ghaziabad) में घने बादल छा गए। मौसम विभाग ने शुक्रवार को तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, गुरुवार को हुई बारिश के कारण तापमान में गिरवाट दर्ज की गई। संभावना जताई जा रही है अगले तीन दिन ठंडी हवाओं का प्रकोप बढ़ेगा। इससे तापमान में गिरावट आएगी।
मेरठ में बारिश का टूटा रिकॉर्ड गुरुवार को मेरठ (Meerut) में हुई बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले पांच साल में मेरठ में 15 दिसंबर (December) तक सर्वाधिक बारिश रिकॉर्ड की गई। गुरुवार को मेरठ में 17 मिमी बारिश हुई है। इससे पहले 7 दिसंबर 2014 को 13 मिमी बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष का कहना है कि नए साल तक ऐसा ही मौसम रहेगा।