scriptशर्मनाक: अस्पताल में भूख और दर्द से तड़पती रही कोरोना संदिग्ध छात्रा, 7वीं मंजिल से कूदकर की ख़ुदकुशी | corona suspected girl commit suicide due to negligence of esi hospital | Patrika News
नोएडा

शर्मनाक: अस्पताल में भूख और दर्द से तड़पती रही कोरोना संदिग्ध छात्रा, 7वीं मंजिल से कूदकर की ख़ुदकुशी

Highlights:
-नोएडा के ईएसआई अस्पताल का मामला
-परिजनों का आरोप, मृतका को टीबी की बीमारी थी
-अस्पताल ने आरोपों को किया खारिज

नोएडाJun 17, 2020 / 10:13 am

Rahul Chauhan

screenshot_from_2020-06-17_09-40-16.jpg
नोएडा। सेक्टर 24 स्थित मॉडल ईएसआई हॉस्पिटल इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले गर्भवती महिला की मौत के बाद यहां के निदेशक का तबादला किया गया। वहीं अब एक 22 वर्षीय युवती के सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। लड़की के परिजनों ने अस्पताल पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए उसकी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। वहीं ईएसआई हॉस्पिटल के निदेशक की तरफ से सफाई आई है कि शायद युवती को ही कोई व्यक्तिगत परेशानी थी, जिसके कारण उसने ये कदम उठाया। उनके स्टाफ की तरफ से कोई लापरवाही नहीं बरती गई है। उधर, पुलिस ने गुपचुप तरीके से शव का पंचनामा भरकर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कह है।
यह भी पढ़ें

उद्योगों को भूमि आवंटित, 870 करोड़ का होगा निवेश, 5600 युवाओं को मिलेगा रोजगार

जानकारी के अनुसार नोएडा के सेक्टर-45 स्थित खजूरी कॉलोनी में रहने वाले पूजा राम की बेटी कंचन को रविवार की सुबह 10:00 बजे ईएसआई हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर आए थे। मृतका के भाई अनिल कुमार ने बताया कि उसकी बहन के होनहार छात्रा था। अस्पताल में भर्ती करने के नाम पर उन्हें सुबह से लेकर शाम तक दौड़ाया गया। आखिरकार शाम को 7:00 बजे सातवें फ्लोर पर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर लिया गया। उसे टीबी रोग था, कोरोना नहीं। उसकी बहन दर्द से तड़प रही थी और इलाज न किए जाने पर काफी परेशान थी। आरोप है कि वह बार-बार अस्पताल के कर्मचारियों से कह रही थी कि मेरा इलाज कर दीजिए, मेरा इलाज कब करोगे, जब मैं मर जाऊंगी।
अनिल का आरोप है कि पहले अस्पताल का स्टाफ उसको भर्ती करने को तैयार नहीं था। फिर किसी तरह से भर्ती किया तो रात भर उसको भूखा रखा। आरोप है कि स्टाफ का एक आदमी खाने की थाली लेकर आया था, लेकिन बाद में वह थाली उसके सामने से खींच कर ले गया और कहने लगा कि यह दूसरे मरीज की है, तुम्हें खाना कल मिलेगा। दर्द और भूख से तड़फती कंचन ने अपने पिता पूजाराम पीने के लिए जूस मांगा था। पूजा राम नीचे जूस लेने आए थे, उसी दौरान कंचन ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें

आधा दर्जन स्वास्थ्यकर्मियों समेत 27 नए केस मिले, 1038 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

कंचन के परिजनों का आरोप है कि कोई अस्पताल की सातवीं मंजिल से कूद जाता है और अस्पताल के कर्मचारियों को भनक तक नहीं लगती है। परजीनों ने अस्पताल पर अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए युवती की मौत का जिम्मेदार ठहराया और कार्रवाई की मांग की है। उधर, मामले में पुलिस का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आवश्यक कार्रवाई करने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Noida / शर्मनाक: अस्पताल में भूख और दर्द से तड़पती रही कोरोना संदिग्ध छात्रा, 7वीं मंजिल से कूदकर की ख़ुदकुशी

ट्रेंडिंग वीडियो