अधिकारी ने व्यवस्थाओं पर व्यक्त किया संतोष मरीज के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम (आईसीसी) में फोन करते ही डायल 108 के एंबुलेंसकर्मियों को सूचित किया गया। फिर सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल से 13 साल की आर्शी को डमी मरीज के रूप में अस्पताल लाया गया है। स्ट्रेचर से मरीज को इमरजेंसी वार्ड में ले जाकर जांच की गई और सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन दी गई। फिर उसे पीकू वार्ड में भर्ती कर वेंटिलेटर पर रखा गया और ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था देखी गई। नोडल अधिकारी ने कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।
नोएडा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले यूपी में सबसे ज्यादा केस के साथ जनपद गौतमबुद्ध नगर अव्वल स्थान पर है और लगातार नए केस की संख्या बढ़ती जा रही है। जिससे जनपदवासियों और स्वास्थ्य विभाग में भी चिंता बढ़ गई है। इसी के चलते आई लखनऊ से आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोविड अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट सहित अस्पताल में मरीजों का जायजा लिया और डॉक्टरों की टीम ने मॉक ड्रिल किया।
पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर अव्वल ज्वाइंट डायरेक्टर ऑफ हेल्थ डायरेक्ट्रेट डिपार्टमेंट आशु पांडेय ने बताया कि आज डॉक्टरों द्वारा की गई मॉक ड्रिल की प्रक्रिया हम पूरे प्रदेश में चला रहे है। पहले भी हमने देखा है कि यहां सबसे ज्यादा केस सामने आए थे और इस तीसरी लहर में भी हम यही देख रहे हैं। फिलहाल पूरे प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर अव्वल स्थान पर है। हमारी कोशिश है लोगों को इसके प्रति जागरूक करें और नियमों का पालन करें।