scriptबड़ी खबर: जो काम सीएम योगी कैराना जाकर नहीं कर सके, वह अखिलेश यादव ने लखनऊ में बैठ-बैठे कर दिया | CM Yogi could'nt do while reach Kairana, Akhilesh Yadav sat in Lucknow | Patrika News
नोएडा

बड़ी खबर: जो काम सीएम योगी कैराना जाकर नहीं कर सके, वह अखिलेश यादव ने लखनऊ में बैठ-बैठे कर दिया

कई मायनों में खास रहा कैराना व नूरपुर सीटों का उपचुनाव

नोएडाMay 31, 2018 / 04:18 pm

Rahul Chauhan

CM Yogi and Akhilesh Yadav

जो काम सीएम योगी कैराना जाकर नहीं कर सके, वह अखिलेश यादव ने लखनऊ में बैठ-बैठे कर दिया

नोएडा। कैराना और नूरपुर उपचुनाव को लेकर लगभग दो महीने से चल रही राजनीतिक सरगर्मियां गुरुवार को मतगणना के बाद खत्म हो गई। कैराना और नूरपुर सीटों का यह उपचुनाव कई मायने में खास रहा, जिसमें एक तरफ सीएम योगी ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभाएं कीं। जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में कोई जनसभा नहीं की।
यह भी पढ़ें

कैराना लोकसभा उपचुनाव में जीत के बाद रालोद उपाध्यक्ष

जयंत चौधरी का बड़ा बयान, कह दी ये बात

वह लखनऊ में बैठकर ही चुनाव प्रचार पर नजर रखे हुए थे। इसके अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी कैराना में जनसभा करने के साथ ही कैंप भी किया था। इन सबके बावजूद भी भाजाप को दोनों सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। जो काम सीएम योगी कैराना लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के बाद भी नहीं कर पाए वह काम अखिलेश यादव ने लखनऊ में बैठे-बैठे कर दिया। यानी अखिलेश यादव ने अपनी रणनीति से लखनऊ में रहकर ही भाजपा को चारों खाने चित्त कर दिया।
यह भी पढ़ें

नूरपुर उपचुनाव रिजल्ट: ये हैं सपा-रालोद गठबंधन की जीत के 10 बड़े कारण


कैराना लोकसभा सीट पर जहां रालोद-सपा गठबंधन की प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने लगभग 55000 वोट से जीत दर्ज की तो वहीं नूरपुर सीट पर गठबंधऩ प्रत्याशी नईमुल हसन ने 5662 वोट से जीत दर्ज की है। उपचुनाव से पहले इन दोनों सीटों पर भाजपा का कब्जा था। कैराना लोकसभा सीट भाजपा सांसद हुकुम सिंह के निधन से जबकि नूरपुर सीट भाजपा विधायक लोकेंद्र चौहान के निधन से खाली हुई थी। कैराना में जहां दिवंगत भाजपा सांसद की बेटी मृगांका सिंह भाजपा प्रत्याशी थीं वहीं नूरपुर में दिवंगत विधायक की पत्नी अवनि सिंह। गुरुवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होने के बाद से ही गठबंधन प्रत्याशियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर बढ़त बना ली जो उनके जीतने तक जारी रही।

Hindi News / Noida / बड़ी खबर: जो काम सीएम योगी कैराना जाकर नहीं कर सके, वह अखिलेश यादव ने लखनऊ में बैठ-बैठे कर दिया

ट्रेंडिंग वीडियो