noida SSP के मॉर्फ वीडियो वायरल, एसएसपी बोले- भ्रष्टाचार मामले में सीएम को रिपोर्ट भेजने पर की गई साजिश दरअसल, एसएसपी वैभव कृष्ण के कथित अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। जिनमें लड़की के अश्लील आवाज भी बताई जा रही है। वीडियो सामने आते ही एसएसपी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई गई। जिसमें उन्होंने सीएम योगी को भेजी गई भ्रष्ट अधिकारियों रिपोर्ट और अन्य लोगों पर की गई कार्रवाई के बाद उनकी छवि खराब करने के लिए फर्जी वीडियो शेयर करने की बात कही है। एसएसपी द्वारा नोएडा के सेक्टर-20 थाने में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई गई है। वहीं डीजीपी से उन्होंने इस मामले की जांच कराए जाने की मांग की। इस मामले की जांच हापुड़ के एसपी को सौंपी गई है।
इस बाबत जानकारी देते हुए एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि उनकी छवि खराब करने के लिए षड्यंत्र रचा गया है। एक साल की पोस्टिंग के दौरान उन्होंने संगठित अपराध करने वाले लोगों के खिलाफ जिले में सख्त कार्रवाई की है। साथ ही भ्रष्टाचार में शामिल पुलिस विभाग के कई लोगों को जेल भेजा है। तथाकथित पत्रकारों को भी अवैध उगाही में शामिल गिरफ्तार किया गया। इन सभी के मद्देनजर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की गई है।