scriptअखिलेश यादव के बाद अब ‘इन्होंने’ मायावती को बताया ‘बुआजी’, भाजपा के खिलाफ किया बड़ा ऐलान | chandrashekhar ravan latest news | Patrika News
नोएडा

अखिलेश यादव के बाद अब ‘इन्होंने’ मायावती को बताया ‘बुआजी’, भाजपा के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

इस बीच एक ऐसा व्यक्ति भी सामने आया है जिसने अखिलेश यादव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को अपनी बुआ बताया है।

नोएडाSep 14, 2018 / 04:44 pm

Rahul Chauhan

Maywati

मायावती

नोएडा। 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर जहां एक तरफ भाजपा मैदान में उतर चुकी है तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने भी महागठबंधन करने की कवायद शुरू कर दी है। वहीं इस बीच एक ऐसा व्यक्ति भी सामने आया है जिसने अखिलेश यादव के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती को अपनी बुआ बताया है। इतना ही नहीं, इसने कहा है कि मायावती ने दलितों के लिए बहुत काम किया है और उसका मायवती के साथ खून का रिश्ता है। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने भाजपा पर भी जमकर हमला बोला।
ravan
यह भी पढ़ें

चुनाव 2019 को लेकर जेल से रिहा होते ही चंदशेखर ने लिया यह संकल्प

दरअसल, जेल से रिहा हुए भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण ने बसपा सुप्रीमो मायावती को बुआ जी बताते हुए कहा कि बुआ जी ने दलितों की रक्षा के लिए बहुत मेहनत की है। उन्होंने बहुत काम किया है और वह मेरी बुआ जी हैं। रावण ने कहा कि मायावती से खून का रिश्ता है और जो भी दलितों की आवाज उठाता है उन सभी से मेरा खून का रिश्ता है। इसलिए मायावती से भी मेरा खून का रिश्ता है।
इसके साथ ही उसने भाजपा के खिलाफ बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा को 2019 में उखाड़ फेंकेंगे और इसके लिए आज से ही मेहनत शुरु कर दी गई है। भाजपा के नेता जो 50 से 60 सीट मिलने की बात करते हैं वह यह जान लें कि 2019 में होने वाले चुनाव में उनसे सत्ता छिन जाएगी। 2019 में भाजपा का वह हाल कर देंगे कि उन्हें विपक्ष में भी बैठने की जगह नहीं मिल पाएगी।
यह भी पढ़ें

जेल से इस शख्‍स के रिहा होते ही सड़कों पर मना जमकर जश्‍न, पीएम मोदी के काफिले से भी बड़ा काफिला निकला

चंद्रशेखर उर्फ रावण ने जेल से छूटने के बाद अपने समर्थकों के बीच संकल्प लिया कि जब तक भाजपा को सत्ता से नहीं उखाड़ दूंगा तब तक अपना कोई सम्मान नहीं कराउंगा और न ही तब तक चैन से बैठूंगा। इस संकल्प पर सभी समर्थकों ने जमकर नारे के साथ अपनी मुहर लगाई और कहा कि वह भी उनकी इस लड़ाई में शामिल हैं।

Hindi News / Noida / अखिलेश यादव के बाद अब ‘इन्होंने’ मायावती को बताया ‘बुआजी’, भाजपा के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो