नोएडा के जिला अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मुरारी लाल, शीला देवी, रोशन कुमार, जगन लाल, सुरेंद्र मिश्रा और ई-रिक्शा चालक फयाज खान नोएडा के सैक्टर 5 की सब्जी मंडी में कार द्वारा रौंध दिये जाने के बाद घायल हो गए। हादसे में सुरेंद्र, रोशन और जगन लाल को गंभीर हालत में दिल्ली हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इनमें सुरेंद्र के पैर की तीन जगह से हड्डी टूटी बताई गई है।
पुलिस ने कार चला रहे 70 वर्षीय प्रमोद गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रमोद गुप्ता का कहना है कि किसी काम से वह सेक्टर-5 की तरफ जा रहे थे। इस दौरान हरौला सब्जी मंडी में उनके पैर का रक्त संचार रुक गया और पैर में सुन्नपन आ गया। तभी एक ई-रिक्शा उनके सामने आ गया। जब उन्होंने कार के ब्रेक लगाने की कोशिश की तो ब्रेक की जगह रेस पर उनका पैर पड़ गया। इससे कार रुकने के बजाए तेज गति से दौड़ने लगी। कार एक ठेले व बाइक को रौंदते हुए ई-रिक्शा में जा टकराई। एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।