मेरठ जोन के नौ जिलों के पुलिसकर्मी देंगे एक दिन का वेतन 3 दिसंबर को स्याना में गोकशी की अफवाह के हुई हिंसा में कोतवाली प्रभारी सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी। शहीद इंस्पेक्टर के परिजनों को उनके ही विभाग की तरफ से तीन करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। मेरठ जोन के नौ जिलों के पुलिस अधिकारियों अौर कर्मियों की तरफ से एक दिन की सैलरी देने की बात कही गई है। इस तरह से मेरठ जोन के नौ जिलों से करीब 3 करोड़ रुपये जमा होने की उम्मीद की गई है। इसके अलावा एटा के पुलिस अधिकारी व कर्मी भी अपने एक दिन का वेतन देने का ऐलान कर चुके हैं। इसके अलावा यूपी डीजीपी ने भी 50 लाख रुपये देने का ऐलान किया है।
इतना कटेगा वेतन मेरठ के एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल के पीआरओ की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, मेरठ से 30 लाख, गौतमबुद्ध नगर से 40 लाख, गाजियाबाद से 40 लाख, बुलंदशहर से 50 लाख, हापुड़ से 30, बागपत से 20, मुजफ्फरनगर से 30, शामली से 20 और सहारनपुर से 30 लाख रुपये मिलने की उम्मीद है। इसके लिए पुलिस अधिकारियों व कर्मियों ने सहमति दे दी है। इनमें से सिपाहियों के वेतन से 1 हजार रुपये, दरोगा के वेतन से 1500, इंस्पेक्टर के वेतन से 2 हजार, सीओ की सैलरी से 2500 और एसपी की सैलरी से तीन हजार रुपये देने की बात सामने आ रही है।