scriptBudget 2020: उद्योगों के विकास के लिए 27,300 करोड़ का ऐलान, छोटे उद्योगों के लिए भी बड़ी सौगात | budget 2020 27,300 crores for industry nirmala sitharaman announcement | Patrika News
नोएडा

Budget 2020: उद्योगों के विकास के लिए 27,300 करोड़ का ऐलान, छोटे उद्योगों के लिए भी बड़ी सौगात

Highlights- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश किया यूनियन बजट- इंडस्ट्री और कॉमर्स के विकास के लिए 27,300 करोड़ रुपये का प्रावधान- छोटे उद्योगों को बैंक से दिया जाएगा कर्ज

नोएडाFeb 01, 2020 / 01:56 pm

lokesh verma

nirmala_1.jpg
नोएडा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश करते हुए उद्योगों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में निवेश को लेकर कई बड़ी घोषणाएं की हैं। उन्होंने निवेश को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार की तरफ से उठाए जाने वाले निर्णयों की जानकारी दी। वित्त मंत्री ने बजट में इंडस्ट्री और कॉमर्स के विकास के लिए 27,300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। इसके अलावा स्किल इंडिया के लिए 3 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जबकि छोटे उद्योगों को बैंकों से कर्ज देने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें

ग्रामीणों और गरीबों की बजट से बदलेगी तकदीर, सरकार ने जारी किए 3,000 करोड़ रुपए

वित्त मंत्री निर्मला सीरमण ने बजट-2020 पेश करते हुए कहा कि उद्योग, वाणिज्य और निवेश देश के विकास के लिए बहुत अहम है। उन्होंने कहा कि 4 हजार वर्ष पहले स्थापित सिंधू सभ्यता सामने आई थी। अब भारत के युवा इस क्षेत्र में कार्य करना चाहते हैं। इसलिए उन्हें आसान निवेश में मदद की जाएगी। निवेश को आैर आसान बनाने के लिए एक सेल का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने छोटे निर्यातकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से नई स्कीम निर्विक की स्थापना की बात भी कही है। इसकी मदद से क्लेम सैटलमेंट को आसान बनाया जाएगा। वहीं, आयात होने वाले सामान पर वित्त मंत्री ने इस साल से टैक्स बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वित्त मंत्री ने देश में ही मोबाइल व इलेक्ट्रॉनिक्स सामान बनाने पर जोर दिया है और इसके लिए उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाएगा।
वहीं, इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में सरकार कदम उठाने जा रही है। इंडस्ट्री और कॉमर्स के लिए 27,300 करोड़ दिए जाएंगे। इन्फ्रापाइपलाइन के जरिये 6500 प्रोजेक्ट किए जाएंगे। नेशनल लॉजिस्टिक पॉलिसी की घोषणा भी जल्द की जाएगी, जिसमें ई-लॉजिस्टिक मार्केट प्लेस के लिए सिंगल विंडो बनाने पर कार्य किया जाएगा।

Hindi News / Noida / Budget 2020: उद्योगों के विकास के लिए 27,300 करोड़ का ऐलान, छोटे उद्योगों के लिए भी बड़ी सौगात

ट्रेंडिंग वीडियो