कैराना उपचुनाव: पंचायत में पहुंचे विधायक
संगीत सोम तो ग्रामीणों ने कर दिया यह ऐलान इस उपचुनाव के सहारे अपनी खोई हुई जमीन पाने का सपना देख रही रालोद ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। सपा का समर्थन मिलने के वाबजूद भी रालोद कोई रिश्क उठाने के मूड़ में नही है। लेकिन उपचुनाव से ठीक दस दिन पहले सपा-रालोद गठबंधन भाजपा ने बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी साहब सिंह ने शुक्रवार को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली।कैराना उपचुनाव में इस प्रत्याशी ने भाभी को लेकर कह दी बड़ी बात, मच गई खलबली
गौरतलब है कि कैराना लोकसभा उपचुनाव में 28 मई को मतदान होना है, लेकिन उससे पहले भाजपा ने विरोधी दलों को तगड़ा झटका दे दिया है। लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय की उपस्थित में रालोद नेता साहब सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इसके अलावा भाजपा ने रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह के साथ ही बसपा सुप्रीमो मायावती को भी तगड़ा झटका दे दिया। दरअसल उनकी पार्टी के दो नेताओं ने भी भाजपा का दामन थाम लिया।