Black marketing of Remdesivir के पकड़े गए आराेपियों ने अपने नाम परवेज, नईम और निसार बताए हैं। थाना फेज-2 पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान एनएसईजेड बाउंड्री गेट के सामने के इन्हे गिरफ्तार किया है। ये दो हजार का रेमडेसिविर इंजेक्शन 40 हजार रुपये में बेचने के लिए आए थे।
एडीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस और क्राइम ब्रांच ने जिले में ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन सहित कोरोना वायरस से जुड़ी जरूरी दवाइयों की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है।
पुलिस को सूचना मिली थी की तीन आरोपी इंजेक्शन की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने एनएसईजेड बाउंड्री गेट के सामने से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार परवेज एमआर के तौर पर काम करता है जबकि आरोपी नईम पूर्व में अस्पताल का कर्मचारी रह चुका है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि ये लोग नोएडा में अलग-अलग जगह
30 से 40 हजार रुपये में एक इंजेक्शन बेच रहे थे। इस तरह आरोपी अभी तक करीब 30 लोगों से रुपये ऐंठ चुके हैं। पूछताछ के दौरान सामने आया है कि आरोपियों ने कई महीने पहले ही इंजेक्शन इकट्ठा कर लिए थे। इन्होंने जिले में अलग-अलग मेडिकल स्टोर से इंजेक्शन खरीदे थे। जैसे ही मांग बढ़ी तो इन्हाेंने कालाबाजारी शुरू कर दी।