अटल बिहारी वाजपेयी को जब पता चला था नातिन के प्रेम संबंध के बारे में तो उन्होंने…
नोएडा। भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद सभी लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इस बीच अटल बिहारी वाजेयी से जुड़े कई लोग अपनी स्मृतियां सांझा कर रहे हैं। इन्हें बड़े चाव के साथ लोग सुन भी रहे हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के रिश्तेदार गाजियाबाद में भी रहते हैं। गाजियाबाद के नेहरू नगर इलाके में अटल बिहारी वाजपेयी की नातिन का रिश्ता तय हुआ था। इसलिए कई बार उनका गाजियाबाद आना-जाना भी हुआ। उनकी समधन और समधी कई अनसुने किस्से सुनाए हैं, जिन्हें हम आपको बता रहे हैं।
2004 में गाजियाबाद में हुई शादी अटल बिहारी वाजपेयी की दत्तक पुत्री नमिता की भांजी की शादी वर्ष 2004 में गाजियाबाद के नेहरू नगर में हुआ था। उमा गुप्ता रिश्ते में पूर्व प्रधानमंत्री की समधन लगती हैं। उन्होंने बताया कि अटल जी को घंटाघर की चाट काफी पसंद थी। वह अक्सर वहां जाते थे। उन्होंने वह किस्सा भी बताया कि कैसे पूर्व प्रधानमंत्री ने अपनी दत्तक पुत्री की भांजी के लिए रिश्ता तय किया था।
अमेरिका में रह रहे हैं बेटा और बहू लक्ष्मीनारायण गुप्ता और उनकी पत्नी उमा गुप्ता ने बताया, इस समय उनका बेटा अौर बहू दोनों अमेरिका में रह रहे हैं। उनके बेटे मुकुल से नमिता की भांजी अंजलि का विवाह हुआ था। अंजलि और मुकुल अमेरिका में एक क्रिकेट ग्राउंड में मिले थे। अंजलि को भी क्रिकेट पसंद था। उनसे पहले दोनों को शादी की अनुमति अटल जी ने दी थी। वह उसे समय सार्क सम्मेलन और यूएन की मीटिंग में यूएस जाते थे। वहीं पर उन्होंने दोनों को देखा था। जब उन्हें पता चला कि मुकुल के रिश्तेदार गाजियाबाद में रहते हैं और वह आरएसएस में हैं तो अटल जी ने हामी भर दी। उन्होंने खुद मुकुल का इंटरव्यू लिया था।
देखें वीडियो:अटल बिहारी वाजपेयी की समधन ने खोला बड़ा राजपीएम हाउस में हुई थी रिंग सेरेमनी उमा गुप्ता ने बताया कि उस समय अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे। मुकुल और अंजलि की रिंग सेरेमनी पीएम हाउस में हुई थी। अटल जी उस दिन रिंग सेरेमनी के बाद खाना खाकर जल्दी चले गए थे। उन्हें सार्क सम्मेलन के लिए निकलना था।
खाने-पीने के थे शौकीन उन्होंने बताया कि अटल जी बहुत सुलझे हुए व्यक्ति थे। वह खाने-पीने के बेहद शौकीन थे। जब भी गाजियाबाद आते थे तो घंटा घर की चाट खाया करते थे। वह बड़ी शालीनता से जवाब देते थे। वहीं, लक्ष्मीनारायण गुप्ता का कहना है कि उनके बिना देश की स्थिति खराब हो सकती है।
Hindi News / Noida / अटल बिहारी वाजपेयी को जब पता चला था नातिन के प्रेम संबंध के बारे में तो उन्होंने…