आरोपियों के कब्जे से तमंचा, स्कूटी और 4 मोबाइल बरामद हुए हैं। पांचों बदमाश नीरज बवाना गैंग जुड़े हैं जिनमे से दो आरोपी निवर्तमान जिला पंचयत अध्यक्ष के यहां नौकर बताये जा रहे हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों के नाम पुलिस ने कुलदीप यादव, सुरेश साहनी, अमन नौटियाल, ओम भदोरिया और वंश डागर उर्फ प्रथम बताये हैं। थाना 49 पुलिस ने बुलन्दशहर से जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी ओमवीर सिंह से 60 लाख की रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि चौधरी ओमवीर सिंह नोएडा के सेक्टर 50 में रहते है, जिन्हें बदमाशो ने उनके घर के बाहर एक पत्र रख दिया था। जिसमे 60 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। पैसे न देने पर उनके परिजनों को नुकसान पहुचाँने की धमकी दी थी। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने नोएडा के थाना सेक्टर 49 में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुवे नीरज बवाना गैंग के 5 बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया।
मुख्य आरोपी कुलदीप यादव जिला पंचायत अध्यक्ष ओमवीर सिंह के घर पर काम करता था जिसे ओमवीर सिंह ने बीते दिसम्बर में ही निकाल दिया था। इसके बाद कुलदीप यादव दिल्ली में टिफिन सर्विस का काम करने लगा। कुलदीप फेसबुक पर नीरज बवाना गैंगस्टर फैन्स ग्रुप से जुड़ा, जिसके बाद ग्रुप में वो अन्य आरोपी से मिल कर ओमवीर से रंगदारी मांगने की योजना बनाई उसके बाद ओमवीर के पास काम करने वाले एक अन्य नौकर सुरेश साहू को अपने साथ लालच दे कर आपने साथ मिला लिया जो ओमवीर की हर गतिविधि की जानकारी उनको देता था।
इन लोगों ने सबसे पहले ओमवीर के घर के बाहर एक पत्र भेजा और 60 लाख की मांग की न देने पर परिजनों को हानि पहुचाने की धमकी दी। इसके बाद लागतार इंटरनेट से कॉल कर रंगदारी मांगते रहे, ओमवीर ने घटना की जानकारी नोएडा के थाना सेक्टर 49 पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।