नोएडा

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, बड़े चालान के बाद अब ‘सरकार’ ने तैयार किया दूसरा प्लान

Highlights:
-जगह-जगह हो रहे भारी भरकम चालान से लोगों का बुरा हाल है
-इस सबके बीच अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना और भी भारी पड़ने वाला है
-कारण, ट्रैफिक पुलिस व प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है

नोएडाSep 18, 2019 / 03:18 pm

Rahul Chauhan

,,

नोएडा। एक सितंबर से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद ये लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जगह-जगह हो रहे भारी भरकम चालान से लोगों का बुरा हाल है। इस सबके बीच अब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना और भी भारी पड़ने वाला है। कारण, ट्रैफिक पुलिस व प्राधिकरण ने तैयारी कर ली है।
यह भी पढ़ें

Driving Licence बनवाने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन

दरअसल, नोेएडा में चालान के लिए 80 जगह और कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। शहर में सिटी सर्विलांस सिस्टम को लागू किया जाएगा। इस बाबत नोएडा प्राधिकरण और ट्रैफिक पुलिस की मंगलवार तो मीटिंग हुई। जिसमें फैसला लिया गया है कि कैमरे लगाने के लिए शहर में अब 80 जगहों को चिह्नित किया जाएगा। फिलहाल 4 जगह ही कैमरे लगे हैं, जिससे नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें

शस्त्र लाइसेंस बनवाने वालों पर यूपी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कैंसल करने की प्रक्रिया शुरू

गौरतलब है कि नोएडा के लिए सिटी सर्विलेंस सिस्टम को लागू करने के लिए प्रस्ताव काफी समय से बना हुआ है। अब इसे लागू किए जाने पर फैसला लेते हुए 80 स्थानों पर कैमरे लगाने के लिए चिह्नित किया जाएगा। इसके लिए 10 अक्टूबर डेडलाइन तय की गई है। इसके लागू होने के बाद ई-चालान करने की सुविधा शुरू की जाएगी।

Hindi News / Noida / ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, बड़े चालान के बाद अब ‘सरकार’ ने तैयार किया दूसरा प्लान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.