scriptमहज दाे लाख रुपये के लिए गई थी MP के पूर्व CM कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या, दाे गिरफ्तार | 2 arrested for killing brother and sister-in-law Former chief minister | Patrika News
नोएडा

महज दाे लाख रुपये के लिए गई थी MP के पूर्व CM कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या, दाे गिरफ्तार

मास्टर माइंड समेत दाे हत्याराेपी अभी भी फरार
उधार के पैसाें के लिए की गई थी दाेनाें की हत्या

नोएडाFeb 08, 2021 / 09:48 am

shivmani tyagi

noida_police.jpg

घटना का खुलासा करती नाेएडा पुलिस

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नाेएडा. ग्रेटर नोएडा के सेक्टर अल्फा-2 में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम ( former Chief Minister ) कमलनाथ के चचेरे भाई और भाभी की हत्या करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमे से एक को पुलिस (Noida Police ) ने एटीएस गोल चक्कर के पास से मुठभेड़ के बाद हिरासत में लिया। हत्या और लूट की इस वारदात का मास्टर माइंड और एक अन्य बदमाश फरार हो गया।
यह भी पढ़ें

विकास की छलांग : दुनिया का दूसरा सबसे विकसित शहर बना यूपी का ये शहर

पुलिस ने घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है। फरार बदमाशों की तलाश कर रही है। आरोपियों से लूटे गए 13 हजार रुपये, दस्तावेज, आभूषण, चोरी की बाइक व तमंचा आदि भी बरामद हाेने की बात पुलिस ने कही है। पुलिस कमिश्नर ने हत्याकांड का खुलासा कने वाली टीम को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें

जम्मू में गिरफ्तार जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी के पास मिली आगरा नंबर की सेंट्रो कार

पकड़े गए आराेपी ने अपना नाम बिशन भदौरिया बताया है। इस हत्या और लूट का मास्टर माइंड रोहित और सुभाष फरार होने ने सफल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार पुलिस टीम को सीडीआर, सर्विलांस व संदिग्ध आरोपियों से पूछताछ में ठोस सुराग मिले थे जिसके आधार पुलिस ने देव शर्मा को गिरफ्तार किया था। देव शर्मा ने होटल और कैब अपने फोन से बुक की थी। देव शर्मा से मिले इनपुट के अनुसार हत्याकांड के आराेपी कोर्ट में सरेंडर के लिए वकीलों से संपर्क करने जा रहे थे। पुलिस ने एटीएस गोलचक्कर के पास उन्हे घेर लिया और य हीं पर मुठभेड़ हाे गई। विशन भदौरिया गाेली लगने से घायल हो गया जबकि रोहित और सुभाष फरार हो गए।
यह भी पढ़ें

गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन में शामिल होने के लिए अब किसानों को देने होंगे जमानती

डीसीपी ग्रेटर नोएडा ज़ोन-3 राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता लगा है कि हत्यारोपी अस्पताल का वार्ड बॉय और उसी अस्पताल का सुरक्षाकर्मी है। हत्यारोपी रोहित की जान पहचान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चचेरे भाई ( Former chief minister mp ) नरेंद्र नाथ से शराब पीने के दौरान दोस्ती के बाद हुई थी जिसके बाद एक हत्यारोपी ने मृतक को दो लाख रुपए उधार दिए थे। उधार रकम वसूलने और घर से मोटा सामान बटोरने के लिए इस दोहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया। इसके अलावा रोहित का घर में आना जाना सुमन नाथ को पसंद नहीं था। सुमन ने एक दो बार उसे फटकार लगाकर भी भगाया था जिससे वह नाराज था और अपने साथियो के साथ मिलकर उसने घटना को अंजाम दिया था। उन्होंने मकान के बेसमेंट में बैठकर कारोबारी नरेंद्र नाथ के साथ पहले शराब पी। इसके बाद हमलावरों ने कारोबारी नरेंद्र नाथ और उनकी पत्नी सुमन नाथ की हत्या कर दी। हमलावरों ने हत्या करने के बाद आरोपियो ने नकदी, आभूषण, डेबिट कार्ड, मोबाइल, जरूरी दस्तावेज आदि सभी लूटकर ले गए।

Hindi News / Noida / महज दाे लाख रुपये के लिए गई थी MP के पूर्व CM कमलनाथ के भाई-भाभी की हत्या, दाे गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो