scriptबाहुबली नेता धनंजय सिंह की तीसरी शादी का शानदार रिसेप्शन, कई हस्तियां हुईं शामिल | Former MP Jaunpur Dhananjay Singh and Shribala reception party in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

बाहुबली नेता धनंजय सिंह की तीसरी शादी का शानदार रिसेप्शन, कई हस्तियां हुईं शामिल

जौनपुर से पूर्व सांसद क्षत्रिय नेता बाहुबली धनंजय सिंह ने अपनी तीसरी शादी की शानदार रिसेप्शन पार्टी दी। ये रिसेप्शन पार्टी लखनऊ-बाराबंकी के बीच फैजाबाद रोड पर स्थित एक होटल में हुई।

लखनऊJul 09, 2017 / 12:40 pm

नितिन श्रीवास्तव

dhananjay singh

dhananjay singh

लखनऊ. जौनपुर से पूर्व सांसद क्षत्रिय नेता बाहुबली धनंजय सिंह ने अपनी तीसरी शादी की शानदार रिसेप्शन पार्टी दी। ये रिसेप्शन पार्टी लखनऊ-बाराबंकी के बीच फैजाबाद रोड पर स्थित एक होटल में हुई। इस रिसेप्शन पार्टी में कई राजनीतिक पार्टी के नेता, बड़े अधिकारियों के अलावा कई माफियाओं ने भी शिरकत की। खबरों के मुताबिक धनंजय सिंह ने कुछ दिन पहले साउथ इंडियन परिवार से जुड़ी श्रीबाला से अपनी तीसरी शादी पेरिस में की है। श्रीबाला को निप्पो बैटरी परिवार से जुड़ा बताया जा रहा है। धनंजय सिंह की तीसरी पत्नी श्रीबाला तलाकशुदा हैं। शादी के बाद इन दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई थीं।


dhananjay




पहले भी हो चुकी हैं दो शादियां

बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पहली शादी 12 दिसंबर 2006 को पटना की मीनाक्षी सिंह, मीनू से हुई थी। लेकिन शादी के महज 9 महीने बाद ही मीनू ने लखनऊ के घर में आत्महत्या कर ली थी। वहीं धनंजय सिंह ने अपनी दूसरी शादी दंत चिकित्सक डॉक्टर जागृति से की। बाद में मई 2013 में इन्होंने तलाक का केस फाइल क‍िया। हालांकि दूसरी पत्नी से उनका तलाक हुआ या नहीं, ये साफ नहीं हो सका है। आपको बता दें कि जागृति पर अपनी नौकरानी राखी की पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगा। इस केस में धनंजय और जागृति दोनों जेल गए थे। अभी दोनों ही जमानत पर बाहर हैं।


dhananjay





बाहुबली नेता के रूप में पहचान

धनंजय सिंह की पहचान एक बाहुबली नेता के रूप में है। धनंजय साल 2002 में रारी विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक बने। उसके बाद साल 2004 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय क्षेत्र चुनाव लड़े लेकिन सफल नहीं हो सके। 2007 के विधानसभा चुनाव में JDU के टिकट से रारी सीट पर विधायक बने। धनंजय सिंह ने साल 2008 में बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन कर ली और 2009 में जौनपुर से बीएसपी सांसद बने। 2009 में अपने पिता राजदेव सिंह को भी बीएसपी के टिकट कर सीट पर जीत दिलवाई। साल 2012 धनंजय ने अपनी दूसरी पत्नी डॉ. जागृति सिंह को मल्हनी सीट से चुनाव लड़ाया लेकिन जिता नहीं सके। उसके बाद साल 2014 धनंजय ने जौनपुर लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार भी उन्हें हार का ही सामना करना पड़ा। साल 2017 में धनंजय सिंह ने एक बार फिर मल्हनी विधानसभा सीट से भाग्य आजमाया, लेकिन इस बार भी वे हार गए।


dhananjay




कई आपराधिक मामलों में जुड़ा नाम

आपको बता दें कि साल 1990 में जब धनंजय 10th में थे, तब पहली बार एक शिक्षक की हत्या में उनका नाम आया। हालांकि पुलिस धनंजय पर ये आरोप सिद्ध नहीं कर पाई। उसके बाद धनंजय ने लखनऊ विश्विद्यालय में छात्र राजनीति का सफर शुरू किया। बाद में सरकारी टेंडरों के कई आपराधिक मामलों में धनंजय का नाम शामिल हुआ। उसके बाद धनंजय पर लखनऊ के हसनगंज थाने में आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए।


Hindi News / Lucknow / बाहुबली नेता धनंजय सिंह की तीसरी शादी का शानदार रिसेप्शन, कई हस्तियां हुईं शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो