scriptWORLD RECORD: 32 KM खड़े होकर चलाई बाइक | Ratnesh made world record in bike riding | Patrika News
इंदौर

WORLD RECORD: 32 KM खड़े होकर चलाई बाइक

शहर के प्रोफेशनल स्टंट बाइक राइडर रत्नेश पांडे ने एडवेंचर की दुनिया में शहर को नई पहचान दिलाई है।

इंदौरApr 02, 2016 / 09:26 am

Narendra Hazare

bike rider

bike rider

इंदौर। शहर के प्रोफेशनल स्टंट बाइक राइडर रत्नेश पांडे ने एडवेंचर की दुनिया में शहर को नई पहचान दिलाई है। उन्होंने बाइक पर खड़े होकर बिना हैंडल छुए 32 किलोमीटर की दूरी 47.30 मिनट में पूरी कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया। इससे पहले एक भारतीय आर्मी ऑफिसर के नाम ये रिकॉर्ड था जिन्होंने ये स्टंट करते हुए 16 किलोमीटर बाइक चलाई थी। रत्नेश ने ये रिकॉर्ड दिसंबर में बनाया था लेकिन गिनीज बुक से सर्टिफिकेशन अब मिलने के कारण उन्होंने इस रिकॉर्ड की जानकारी दी।
bike rider2

रत्नेश ने बताया कि उन्होंने ये रिकॉर्ड महू से मानपुर रोड पर ट्रैफिक के साथ बनाया लेकिन ट्रैफिक किसी भी तरह बाधित नहीं होने दिया। शहर की महापौर और निगमायुक्त के सामने उन्होंने ये रिकॉर्ड पूरा किया। होंडा यूनीकॉर्न बाइक पर रिकॉर्ड बनाते समय बाइक की स्पीड 30 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा रही। हालांकि खड़े होकर चलाते समय वो स्पीड कंट्रेाल नहीं कर सकते थे और न ब्रेक लगा सकते थे। इस स्टंट को स्टंट क्राइस्ट कहा जाता है क्योंकि इसे करते समय राइडर की बॉडी पोजीशन सलीब पर खड़े जीसस क्राइस्ट की तरह होती है। नेशनल हाईवे पर स्टंट करते समय उनके 50 मीटर आगे- पीछे और दाएं- बाएं बाइक राइडर थे जो उनके लिए रोड क्लीयर करते थे।
bike rider3

Hindi News / Indore / WORLD RECORD: 32 KM खड़े होकर चलाई बाइक

ट्रेंडिंग वीडियो