scriptनशामुक्ति से जुड़ी महिलाओं ने शराबी को पहनाई जूतों की माला, की धुनाई | Patrika News
समाचार

नशामुक्ति से जुड़ी महिलाओं ने शराबी को पहनाई जूतों की माला, की धुनाई

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा शराबी और महिलाओं के बीच झूमाझपटी का वीडियो
नशामुक्ति संगठन की महिलाओं का फरमान शराब बेचने पर 5 हजार और पीकर पकड़ाए जाने पर एक हजार का होगा जुर्माना

बालाघाटOct 19, 2024 / 02:08 pm

mukesh yadav

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा शराबी और महिलाओं के बीच झूमाझपटी का वीडियो

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा शराबी और महिलाओं के बीच झूमाझपटी का वीडियो

बालाघाट। एक शराबी को महिलाओं ने जूतो की माला पहनाकर उसकी जमकर धुनाई की। पूरी घटना का एक वीडियो शुक्रवार से सोशल मीडिया ग्रुप में तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वीडियो बालाघाट के उकवा चौकी क्षेत्र के पोंडी का बताया जा रहा है। जिसे किसी व्यक्ति ने शूट किया है। लगभग 3.54 मिनट के इस वीडियो में कुछ महिलाएं शराबी व्यक्ति को रोककर उससे जुर्माना मांग रही है। शराबी के महिलाओं से बदत्मीजी करने के बाद महिलाएं उसकी धुनाई और उसे जूतो की माला पहनाते हुए दिखाई दे रहीं हंै। घटना दो से तीन दिन पूर्व की बताई जा रही है। ग्राम सरपंच रेखा कुमरे ने बताया कि गांव में कच्ची शराब, धड़ल्ले से बिक रही है। महिलाओं ने नशामुक्ति संगठन बनाया है। 2 अक्टूबर को ग्रामसभा में पारित भी किया गया है।
इधर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो पुलिस तक नहीं पहुंचा है। उकवा चौकी प्रभारी रविशंकर पटेल ने बताया कि इस तरह का कोई वीडियो उनके संज्ञान में नहीं है। यह जरूर जानकारी है कि नशामुक्ति की महिलाओं ने बीते गुरूवार की रात एक महिला को शराब बेचते पकड़ा, इसके बाद उससे पांच हजार का जुर्माना लिया गया।
शराब बेचने पांच और पीने पर 1 हजार का जुर्माना
बताया जाता है कि उकवा चौकी के पोंडी गांव को नशामुक्त बनाने के लिए महिलाओं ने एक समूह बनाया है। महिलाएं अवैध शराब को लेकर मुखर हो गई है। यही कारण है कि वह गांव में शराब बेचने और पीने वालों को लेकर सख्त है। जानकारी के अनुसार नशामुक्ति की महिलाओं ने गांव में नशामुक्ति को लेकर जुर्माने का भी ऐलान किया है। मसलन शराब बेचने वालों पर पांच हजार रूपए और शराब पीने वाले पर एक हजार रुपए जुर्माना महिलाओं ने लगा रखा है।
जब गांव में शराबी को महिलाओं ने शराब के नशे में देखा तो महिलाएं आक्रोशित हो उठी और उसे घेरकर शराब पीने के दंड स्वरूप जुर्माना मांगने लगी। शराबी ने जब महिलाओं को शराब के नशे में हाथ उठाने का प्रयास तो महिलाओं ने उसकी जमकर धुनाई की और उसे जूतो की माला पहना दी। वीडियो गांव के ही किसी मोबाइल वाले ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।

Hindi News / News Bulletin / नशामुक्ति से जुड़ी महिलाओं ने शराबी को पहनाई जूतों की माला, की धुनाई

ट्रेंडिंग वीडियो