बताया जाता है कि उकवा चौकी के पोंडी गांव को नशामुक्त बनाने के लिए महिलाओं ने एक समूह बनाया है। महिलाएं अवैध शराब को लेकर मुखर हो गई है। यही कारण है कि वह गांव में शराब बेचने और पीने वालों को लेकर सख्त है। जानकारी के अनुसार नशामुक्ति की महिलाओं ने गांव में नशामुक्ति को लेकर जुर्माने का भी ऐलान किया है। मसलन शराब बेचने वालों पर पांच हजार रूपए और शराब पीने वाले पर एक हजार रुपए जुर्माना महिलाओं ने लगा रखा है।
जब गांव में शराबी को महिलाओं ने शराब के नशे में देखा तो महिलाएं आक्रोशित हो उठी और उसे घेरकर शराब पीने के दंड स्वरूप जुर्माना मांगने लगी। शराबी ने जब महिलाओं को शराब के नशे में हाथ उठाने का प्रयास तो महिलाओं ने उसकी जमकर धुनाई की और उसे जूतो की माला पहना दी। वीडियो गांव के ही किसी मोबाइल वाले ने बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग वीडियो देखकर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं।