scriptवाव विधानसभा उपचुनाव: मतगणना आज, 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे | Patrika News
समाचार

वाव विधानसभा उपचुनाव: मतगणना आज, 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

बनासकांठा जिला की वाव विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को मतगणना होगी। इसके लिए 23 राउंड में मतगणना होगा। मतगणना स्थल पर 400 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई ताकि कोई भी अनिच्छनीय घटना नहीं हो।

अहमदाबादNov 22, 2024 / 10:34 pm

Pushpendra Rajput

Security personels at palanpu voting counting center

पालनपुर में मतगणना केन्द्र पर तैनात सुरक्षाकर्मी

गुजरात की वाव विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर शनिवार को नतीजे आएंगे। इसे लेकर पालनपुर में जगाणा स्थित सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में मतगणना होगी। इस सीट पर कांग्रेस के गुलाब सिंह राजपूत और भाजपा के स्वरूपजी ठाकोर के बीच मुख्य मुकाबला है। निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर मावजी पटेल भी मैदान में हैं।
321 बूथों के लिए 23 राउंड में काउंटिग होगी। इस प्रक्रिया में 159 से अधिक अधिकारी -कर्मचारी भाग लेंगे वहीं सुरक्षा के लिहाज से 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। चुनाव आयोग की ओर से मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। वाव विधानसभा उपचुनाव में 70.55 फीसदी मतदान हुआ था। जिला निर्वाचन अधिकारी मिहिर पटेल के अनुसार मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी। सबसे पहले सुबह 8:00 से 8:30 के बीच पोस्टल बैलट की गणना की जाएगी। बाद में सुबह 8:30 से ईवीएम के मतों की गिनती राउंड के अनुसार शुरू की जाएगी। उन्होंने जनरल ऑब्जर्वर की उपस्थिति में मतगणना केंद्र का दौरा किया। साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम और सीसीटीवी केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

Hindi News / News Bulletin / वाव विधानसभा उपचुनाव: मतगणना आज, 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो